आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत, मौके पर पहुचे सपा नेता
HTN Live
अयोध्या |
रुदौली के मोहल्ला सुफियान में आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय शाहरीन नाम की लड़की की मृत्यु की खबर सुनकर घटना स्थल पर पहुच कर सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने घरवालों से मिलकर शोक व्यक्त किया व शासन से आर्थिक मदद दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की. आज रुदौली नगर में मोहल्ला सूफियाना में शाहरीन नाम की 11 साल की लड़की स्कूल से वापिस आकर किसी कार्यवश छत पर गई जिस पर आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जो एक गरीब परिवार से थी। घटना की खबर सुनकर प्रशासनिक अमला उपजिलाधिकारी तहसीलदार क़ानूनगो लेखपाल कोतवाल मौके पर पहुच गए सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने घटना स्थल पर पहुच कर मृतक के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और शासन से आर्थिक मदद दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की।घटना स्थल पर मो इमरान खान, मो साजिद उस्मानी, शहाबुद्दीन उस्मानी, मो जमील, शिबली, शादाब अंसारी, मो मुशीर, हिमांशु गर्ग आदि ने पहुच कर शोक व्यक्त किया।
अयोध्या |
रुदौली के मोहल्ला सुफियान में आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय शाहरीन नाम की लड़की की मृत्यु की खबर सुनकर घटना स्थल पर पहुच कर सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने घरवालों से मिलकर शोक व्यक्त किया व शासन से आर्थिक मदद दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की. आज रुदौली नगर में मोहल्ला सूफियाना में शाहरीन नाम की 11 साल की लड़की स्कूल से वापिस आकर किसी कार्यवश छत पर गई जिस पर आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जो एक गरीब परिवार से थी। घटना की खबर सुनकर प्रशासनिक अमला उपजिलाधिकारी तहसीलदार क़ानूनगो लेखपाल कोतवाल मौके पर पहुच गए सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने घटना स्थल पर पहुच कर मृतक के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और शासन से आर्थिक मदद दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की।घटना स्थल पर मो इमरान खान, मो साजिद उस्मानी, शहाबुद्दीन उस्मानी, मो जमील, शिबली, शादाब अंसारी, मो मुशीर, हिमांशु गर्ग आदि ने पहुच कर शोक व्यक्त किया।
No comments