Breaking News

भाजपा सरकार ने हटाया पीढ़ियों के कलंक को : महापौर

HTN Live



महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने भाजपा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय एकता अभियान के क्रम में लखनऊ स्थित अवध चौराहे पर आयोजित जनजागरण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
हमारे प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे राष्ट्र को एक कर दिया है। महापौर ने आगे कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी एवं हमारे सांसद राजनाथ सिंह जी ने सभी भारतीयों के स्वप्न एक राष्ट्र-एक निशान-एक विधान को पूरा कर दिया है। इसके लिए मैं लखनऊ की महापौर होने के नाते से समस्त लखनऊवासियों की ओर से केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व को पुनः हार्दिक बधाई और धन्यवाद देती हूं।*

महापौर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि *श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र- एक निशान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी,* *हमारी पार्टी ने देश से अपना किया वादा पूरा कर श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर दिया है* अब देश मे एक ही संविधान, एक ही प्रधान और एक ही निशान होगा।
यह *हम सभी राष्ट्रभक्त भारतीयों के लिए गौरवमयी क्षण है कि हमारी पार्टी ने पीढ़ियों के कलंक को समाप्त कर देश को नई आजादी देने का स्वर्णिम इतिहास रचा है।*

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग सांसद रीता बहुगुणा जोशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, नानक चंद लखमानी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

No comments