प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब बरामदगी कीमत करीब 1 लाख रुपये व अभियुक्त की गिरफ्तारी
HTN Live
सराहनीय कार्य थाना रौनाही, अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों, वांछित अभियुक्तों एवं प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 12.9.19 को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता, उ0नि0 श्री रमेश कुमार पाण्डेय मय हमराही का0 शिवम प्रजापति, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 सुनील कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर रात्रि गश्त देखभाल क्षेत्र, जाँच संदिग्ध वस्तु वाहन व व्यक्ति, रोकथाम जुर्म जरायम में पेट्रोल पम्प सोहावल पर मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि लखनऊ से फैजाबाद की तरफ सफेद रंग की होण्डा अमेज कार जिस पर यू.पी. का फर्जी नम्बर प्लेट UP 32 JY 5431 लगाकर हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहे हैं कि सूचना पर हम पुलिस बल द्वारा सोहावल पेट्रोल पम्प के पास आने वाली गडियों की चेकिंग कर रह थे कि तभी गाड़ी नं0 UP 32 JY 5431 दिखायी दी पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया परन्तु ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाया जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो उक्त गाड़ी UP 32 JY 5431 मन्नत ढाबा के सामने हाइवे डिवाइडर से जाकर टकरा गयी जिससे उक्त गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर उक्त गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया गया तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अग्रेजी शराब की कुल 1220 शीशी बरामद हुई (180 ML की शीशी) व (380 ML की टूटी हुई शील बन्द ढक्कन शीशियों) पर CASINOS PRIDE Whisky, BLENDED And BOTTLE BY, FROST, Falcon Distill ERISE, Limited Villagem Jahari, Distt – SONE Patm (Haryana) Office 406 4th Floor Elegance, Tower, 8 JASOLA Distt. Center New Delhi Produce of india नीले रंग का लेवल पर लिखा है तथा For Sale Haryana only लिखा है । पकड़े गये व्यक्ति का नाम अमित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सालेपुर पाना मौजा कालवा थाना पिल्लू खेड़ा जनपद जिन्द राज्य हरियाणा को 1220 शीशी प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब के साथ मन्नत ढाबा के सामने बहद ग्राम शेखअलाउद्दीनपुर पर दिनाँक 12.9.19 समय करीब 05.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त व माल को थाना हाजा पर लाकर उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता द्वारा मु0अ0सं0 445/19 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी
*गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सालेपुर पाना मौजा कालवा थाना पिल्लू खेड़ा जनपद जिन्द राज्य हरियाणा ।
*बरामदगी* –
1. 180 ML प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय शराब की कुल 1220 शीशी (कुल 219.60 लीटर) व 380 ML की टूटी हुई बोतल शील बन्द ढक्कन कीमत करीब 1 लाख रुपये
2. एक अदद यू.पी. का फर्जी नम्बर प्लेट UP 32 JY 5431
3. एक अदद बिहार राज्य का नम्बर प्लेट BR 06 BK 4958
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 रामदेव गुप्ता थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
2. उ0नि0 रमेश कुमार पाण्डेय थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
3. का0 शिवम प्रजापति थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
4. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
5. का0 सुनील कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या । 👇
सराहनीय कार्य थाना रौनाही, अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों, वांछित अभियुक्तों एवं प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 12.9.19 को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता, उ0नि0 श्री रमेश कुमार पाण्डेय मय हमराही का0 शिवम प्रजापति, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 सुनील कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर रात्रि गश्त देखभाल क्षेत्र, जाँच संदिग्ध वस्तु वाहन व व्यक्ति, रोकथाम जुर्म जरायम में पेट्रोल पम्प सोहावल पर मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि लखनऊ से फैजाबाद की तरफ सफेद रंग की होण्डा अमेज कार जिस पर यू.पी. का फर्जी नम्बर प्लेट UP 32 JY 5431 लगाकर हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहे हैं कि सूचना पर हम पुलिस बल द्वारा सोहावल पेट्रोल पम्प के पास आने वाली गडियों की चेकिंग कर रह थे कि तभी गाड़ी नं0 UP 32 JY 5431 दिखायी दी पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया परन्तु ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाया जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो उक्त गाड़ी UP 32 JY 5431 मन्नत ढाबा के सामने हाइवे डिवाइडर से जाकर टकरा गयी जिससे उक्त गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर उक्त गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया गया तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अग्रेजी शराब की कुल 1220 शीशी बरामद हुई (180 ML की शीशी) व (380 ML की टूटी हुई शील बन्द ढक्कन शीशियों) पर CASINOS PRIDE Whisky, BLENDED And BOTTLE BY, FROST, Falcon Distill ERISE, Limited Villagem Jahari, Distt – SONE Patm (Haryana) Office 406 4th Floor Elegance, Tower, 8 JASOLA Distt. Center New Delhi Produce of india नीले रंग का लेवल पर लिखा है तथा For Sale Haryana only लिखा है । पकड़े गये व्यक्ति का नाम अमित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सालेपुर पाना मौजा कालवा थाना पिल्लू खेड़ा जनपद जिन्द राज्य हरियाणा को 1220 शीशी प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब के साथ मन्नत ढाबा के सामने बहद ग्राम शेखअलाउद्दीनपुर पर दिनाँक 12.9.19 समय करीब 05.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त व माल को थाना हाजा पर लाकर उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता द्वारा मु0अ0सं0 445/19 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी
*गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सालेपुर पाना मौजा कालवा थाना पिल्लू खेड़ा जनपद जिन्द राज्य हरियाणा ।
*बरामदगी* –
1. 180 ML प्रतिबन्धित अर्न्तराज्यीय शराब की कुल 1220 शीशी (कुल 219.60 लीटर) व 380 ML की टूटी हुई बोतल शील बन्द ढक्कन कीमत करीब 1 लाख रुपये
2. एक अदद यू.पी. का फर्जी नम्बर प्लेट UP 32 JY 5431
3. एक अदद बिहार राज्य का नम्बर प्लेट BR 06 BK 4958
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 रामदेव गुप्ता थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
2. उ0नि0 रमेश कुमार पाण्डेय थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
3. का0 शिवम प्रजापति थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
4. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
5. का0 सुनील कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या । 👇
No comments