विरजन सिंह हत्याकांड के संबंध में अयोध्या पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
HTN Live
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या श्री आशीष तिवारी द्वारा गठित विशेष टीम ने 40,40 हजार रुपये इनमिया के 2 अंतरजनपदीय शार्प शूटर समेत 5 अन्य शार्प शूटर को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। अयोध्या सहित अन्य जनपदों में 3 हत्या व 2 लूट की घटनाओं की बना रहे थे योजना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिया 25 हजार का इनाम।*
*कब्जे से 7 असलहा, 56 कारतूस,, 1 सफारी व 2 मोटर साइकिल बरामद।*
श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के कुशल दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मवई के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव मय हमराही व0उ0नि0 रामनरेश वर्मा , उ0नि0 अनूप कुमार सिंह , उ0नि0 संजय कुमार , हे0का0 उदयभान यादव , का0 अशोक यादव प्रथम , का0 सतीश कुमार , का0 अशोक यादव द्वितीय , का0 नरेन्द्र यादव , का0 दयानन्द मय स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार सिंह , का0 सजंय यादव , का0 अजय सिंह , का0 प्रियेश तिवारी , का0 विनय राय , का0 विजेन्द्र कुमार , का0 मनीष तिवारी के द्वारा *40-40 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अन्तर्नपदीय शूटर अपराधी 1- राहुल यादव पुत्र राजबली यादव नि0 सरौली थाना बक्शा जनपद जौनपुर , 2-सनी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह पुत्र अजीत प्रसाद सिह नि0 आहोपुर सिगरा मऊ जनपद जौनपुर को आज दिनांक 11.09.2019 को समय 04.25 बजे सुबह पुलिस मुठभेड़ में रेछ घाट गोमती नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसमें इन दोनों के अलावा इनके पांच अन्य साथियों 1. राहुल सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर नि0 आहोपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर 2. सन्दीप सिह पुत्र विनय प्रताप सिंह नि0 पूरे अहिबरन थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी 3. संजय सिंह पुत्र राममिलन सिंह नि0 अहिर गांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी 4. अरुण सिह पुत्र अमर बहादुर सिंह नि0 पूरे दुल्हन थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी 5. राहुल गोस्वामी पुत्र रामसुमन नि0 इमलडिहा थाना मवई अयोध्या को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे स भारी मात्रा में असलहा कार0 बरामद हुये हैं* ।
उक्त राहुल यादव व सनी सिंह जो कि पेशेवर भाड़े के अन्तर जनपदीय शूटर हैं जिनके द्वारा दो लाख रुपया स्व0 बिरजन सिंह के भाई राजू सिंह नि0 बघेड़ी थाना मवई अयोध्या तथा स्व0 बिरजन सिहं के ससुर बृजराज सिंह नि0 अशरफ पुर थाना असन्द्रा बाराबंकी से लेकर बिरजन सिंह के दुश्मन तेज तिवारी नि0 शेरपुर थाना मवई अयोध्या व परमेश्वर लोधी नि0 कछिया थाना मवई तथा रामसुन्दर नि0 तालगांव थाना मवई अयोध्या की हत्या का ठेका लिया था तथा इसी ठेके के बाद दिनांक 11.08.2019 को ग्राम भवानी पुर बाबा बाजार के पास सफारी गाड़ी तथा मारुती वैगनआर व मोटरसाईकिल से सवार होकर कुल 13 अभियुक्तों ने परमेश्वर लोधी व रामसुन्दर उपरोक्त के ऊपर गोलियों की बौछार कर मरणासन्न कर दिया था जिनका इलाज चल रहा है । इनकी मृत्यु न होने पर पुनः बृजराज सिंह उपरोक्त ने तेज तिवारी व परमेश्वर लोधी की हत्या करने का ठेका उपरोक्त राहुल यादव , सनी सिहं ,राहुल सिह , सन्दीप सिहं, संजय सिंह , अरुण सिहं व राहुल गोस्वामी को दिया था जो आज उक्त सफारी गाड़ी तथा दो मोटरसाईकिल से असलहों से लैस होकर तेज तिवारी व परमेश्वर लोधी तथा रामसुन्दर के लड़के जगप्रसाद की हत्या करने जा रहे थे की सूचना पर रेछ घाट पुल गोमती नदी के पास उक्त पुलिस पार्टी पर सुबह 04.20 बजे उक्त अभियुक्तो द्वारा अवैध असलहो से फायर किया गया बचाव मे पुलिस ने भी फायर किया था उक्त 07 शूटरो को गिरफ्तार किया।
*इस प्रकार से तेजतिवारी निवासी शेरपुर, परमेश्वर लोधी निवासी कछिया थाना मवई अयोध्या व जगप्रसाद पुत्र रामसुन्दर निवासी तालगांव की हत्या उक्त शूटरो की गिरफ्तारी के कारण टल गयी* तथा शूटरो ने पूछताछ मे यह भी बताया कि *एक सप्ताह के अन्दर बीएचएल जगदीशपुर अमेठी मे डीजल सप्लाई करने वाले डीजल टैन्कर को लूटकर धन अर्जित करने के फिराक मे थे तथा जनपद अमेठी मे एलआईसी की शाखा से जाने वाले रुपयो की बड़ी लूट करने वाले थे तथा उक्त शूटर शनि सिंह व राहुल यादव ने साथी राहुल गोस्वामी व राजा सिंह के साथ दिनांक की रात्रि 8 बजे जनपद बस्ती के हरैया क्षेत्र मे एक व्यक्ति की हत्या किये थे जिसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक हरैया जनपद बस्ती को अवगत कराया गया है तथा उक्त शूटरो मे सन्दीप सिह अपने साथियो के द्वारा दिनांक 28.03.2018 को थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी मे रोडवेज बस के अन्दर अमित रस्तोगी की हत्या कर लूट किया था तथा शूटर शनि सिंह व राहुल यादव थाना पवारा जिला जौनपुर मे पहले भी पुलिस के उपर जानलेवा हमला अपने साथियो के साथ कर चुका है जिनका मुकदमा जनपद जौनपुर के थाना पवारा मे पंजीकृत है।*
थाना स्थानीय क्षेत्र के शूटर राहुल गोस्वामी उपरोक्त के द्वारा उक्त बाहरी शूटरो को लाकर स्व0 बिरजन सिंह के भाई राजू सिंह व इनके ससुर बृजराज सिंह को उपलब्ध कराया था जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 11.08.19 को रामसुन्दर कोरी व परमेश्वर लोधी के उपर गोलियो से हमला किया गया था जिसके बाद राजू सिंह के जेल जाने के बाद बृजराज सिंह पुनः तेज कुमार तिवारी , परमेश्वर लोधी उपरोक्त की हत्या कराने का ठेका दिया था दिनांक 11.08.2019 की घटना के सम्बन्ध मे थाना मवई मे मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट बनाम 1-सर्वेश सिंह आदि थाना मवई अयोध्या पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है जिसमे कुल 05 लोग पहले से जेल मे है शेष अन्य राहुल यादव , शनि सिंह , राहुल गोस्वमी की गिरफ्तारी उपरोक्तानुसार है ।
उक्त घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
3.मु0अ0सं0 272/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 273/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 274/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 275/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
7. मु0अ0सं0 276/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
8. मु0अ0सं0 277/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
9. मु0अ0सं0 278/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1- राहुल यादव पुत्र राजबली यादव नि0 सरौली थाना बक्शा जनपद जौनपुर ,
2- शनि सिंह उर्फ आशुतोष सिंह पुत्र अजीत प्रसाद सिह नि0 आहोपुर सिगरा मऊ जनपद जौनपुर
3- राहुल सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर नि0 आहोपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
4- सन्दीप सिह पुत्र विनय प्रताप सिंह नि0 पूरे अहिबरन थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
5- संजय सिंह पुत्र राममिलन सिंह नि0 अहिर गांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
6- अरुण सिह पुत्र अमर बहादुर सिंह नि0 पूरे दुल्हन थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी
7- राहुल गोस्वामी पुत्र रामसुमन नि0 इमलडिहा थाना मवई अयोध्या
बरामदगी का विवरण
1- अभियुक्त राहुल यादव के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 05 अदद कारतूस
2- अभियुक्त शनि सिंह के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 07 अदद कारतूस,
3- अभियुक्त राहुल सिंह के कब्जे से एक अदद असलहा 315 बोर व 10 अदद कारतूस
4- अभियुक्त सन्दीप सिंह के कब्जे से एक असलहा 315 बोर व 12 अदद कारतूस
5- अभियुक्त संजय सिंह के कब्जे से एक अदद असलहा 12 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस,
6- अभियुक्त अरुण सिंह के कब्जे से एक अदद असलहा 12 बोर व 07 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस
7- अभियुक्त राहुल गोस्वामी के कब्जे से एक अदद असलहा 315 बोर व 09 अदद जिन्दा कारतूस ।
8-मुढभेड़ के दौरान अभियुक्तगणो के कब्जे से एक सफारी गाड़ी नं0 यूपी 32 ईएफ 0981, 02 मोटरसाइकिल नं0 यूपी 41 एडी 6970 बजाज प्लैटिना , यूपी 36 ए 5768 होण्डा ड्रीम
आपराधिक इतिहास
1-अभियुक्त राहुल यादव
a.मु0अ0सं0 58/19 धारा 307 भा0द0वि0 7 सीएलए एक्ट थाना पवारा जौनपुर ।
b. मु0अ0सं0 59/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवारा जौनपुर ।
c. मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
d. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
e. मु0अ0सं0 272/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*2-अभियुक्त शनि सिंह उर्फ आशुतोष सिंह*
a.मु0अ0सं0 58/19 धारा 307 भा0द0वि0 7 सीएलए एक्ट थाना पवारा जौनपुर ।
b. मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
c. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
d. मु0अ0सं0 273/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*3- अभियुक्त सन्दीप सिह*
a.मु0अ0सं0 108/18 धारा 394/302/411/120B/201 भा0द0वि0 थाना हैदरगढ जिला बाराबंकी ।
b.मु0अ0सं0 45/19 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना हैदरगढ जिला बाराबंकी ।
c.मु0अ0सं0 57/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुबेहा बाराबंकी ।
d.मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
e. मु0अ0सं0 275/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*4- अभियुक्त राहुल सिंह*
a. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 274/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*5- अभियुक्त संजय सिंह*
a. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 276/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
c.मु0अ0सं0 93/19 धारा 308/323/504/506 भा0द0वि0 थाना सुबेहा बाराबंकी ।
*6- अभियुक्त अरुण सिह*
a.मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 277/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*7-राहुल गोस्वामी*
a. मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या । c.मु0अ0सं0 278/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
d. मु0अ0सं0 131/13 धारा 419/420/467/468/364/302/201 भा0द0वि0 थाना रुदौली अयोध्या ।
e. मु0अ0सं0 01/14 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना रुदौली अयोध्या ।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव थाना मवई अयोध्या ।
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
3. व0उ0नि0 रामनरेश वर्मा थाना मवई अयोध्या ।
4. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह थाना मवई अयोध्या ।
5.उ0नि0 संजय कुमार थाना मवई अयोध्या ।
6. हे0का0 उदयभान यादव थाना मवई अयोध्या ।
7. का0 अशोक सिंह यादव थाना मवई अयोध्या ।
8. का0 नरेन्द्र प्रताप यादव थाना मवई अयोध्या ।
9. का0 अशोक कुमार यादव द्वितीय थाना मवई अयोध्या ।
10. का0 सतीश कुमार थाना मवई अयोध्या ।
11. का0 संजय यादव स्वाट टीम अयोध्या ।
12. का0 प्रियेश तिवारी स्वाट टीम अयोध्या ।
13. का0 विनय राय स्वाट टीम अयोध्या ।
14. का0 बिजेन्द्र कुमार स्वाट टीम अयोध्या ।
15. का0 मनीष तिवारी स्वाट टीम अयोध्या ।
16. का0 अजय सिंह स्वाट टीम अयोध्या ।
17. का0 संजय स्वाट टीम अयोध्या ।
*उक्त घटना के सफल अनावरण के संबंध में प्रभारी एवं पर्यटन राज्यमंत्री माननीय श्री नीलकंठ तिवारी महोदय द्वारा प्रभारी स्वाद उपनिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह व उनकी टीम को ₹51000 की धनराशि का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या श्री आशीष तिवारी द्वारा गठित विशेष टीम ने 40,40 हजार रुपये इनमिया के 2 अंतरजनपदीय शार्प शूटर समेत 5 अन्य शार्प शूटर को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। अयोध्या सहित अन्य जनपदों में 3 हत्या व 2 लूट की घटनाओं की बना रहे थे योजना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिया 25 हजार का इनाम।*
*कब्जे से 7 असलहा, 56 कारतूस,, 1 सफारी व 2 मोटर साइकिल बरामद।*
श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के कुशल दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मवई के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव मय हमराही व0उ0नि0 रामनरेश वर्मा , उ0नि0 अनूप कुमार सिंह , उ0नि0 संजय कुमार , हे0का0 उदयभान यादव , का0 अशोक यादव प्रथम , का0 सतीश कुमार , का0 अशोक यादव द्वितीय , का0 नरेन्द्र यादव , का0 दयानन्द मय स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार सिंह , का0 सजंय यादव , का0 अजय सिंह , का0 प्रियेश तिवारी , का0 विनय राय , का0 विजेन्द्र कुमार , का0 मनीष तिवारी के द्वारा *40-40 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अन्तर्नपदीय शूटर अपराधी 1- राहुल यादव पुत्र राजबली यादव नि0 सरौली थाना बक्शा जनपद जौनपुर , 2-सनी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह पुत्र अजीत प्रसाद सिह नि0 आहोपुर सिगरा मऊ जनपद जौनपुर को आज दिनांक 11.09.2019 को समय 04.25 बजे सुबह पुलिस मुठभेड़ में रेछ घाट गोमती नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसमें इन दोनों के अलावा इनके पांच अन्य साथियों 1. राहुल सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर नि0 आहोपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर 2. सन्दीप सिह पुत्र विनय प्रताप सिंह नि0 पूरे अहिबरन थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी 3. संजय सिंह पुत्र राममिलन सिंह नि0 अहिर गांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी 4. अरुण सिह पुत्र अमर बहादुर सिंह नि0 पूरे दुल्हन थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी 5. राहुल गोस्वामी पुत्र रामसुमन नि0 इमलडिहा थाना मवई अयोध्या को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे स भारी मात्रा में असलहा कार0 बरामद हुये हैं* ।
उक्त राहुल यादव व सनी सिंह जो कि पेशेवर भाड़े के अन्तर जनपदीय शूटर हैं जिनके द्वारा दो लाख रुपया स्व0 बिरजन सिंह के भाई राजू सिंह नि0 बघेड़ी थाना मवई अयोध्या तथा स्व0 बिरजन सिहं के ससुर बृजराज सिंह नि0 अशरफ पुर थाना असन्द्रा बाराबंकी से लेकर बिरजन सिंह के दुश्मन तेज तिवारी नि0 शेरपुर थाना मवई अयोध्या व परमेश्वर लोधी नि0 कछिया थाना मवई तथा रामसुन्दर नि0 तालगांव थाना मवई अयोध्या की हत्या का ठेका लिया था तथा इसी ठेके के बाद दिनांक 11.08.2019 को ग्राम भवानी पुर बाबा बाजार के पास सफारी गाड़ी तथा मारुती वैगनआर व मोटरसाईकिल से सवार होकर कुल 13 अभियुक्तों ने परमेश्वर लोधी व रामसुन्दर उपरोक्त के ऊपर गोलियों की बौछार कर मरणासन्न कर दिया था जिनका इलाज चल रहा है । इनकी मृत्यु न होने पर पुनः बृजराज सिंह उपरोक्त ने तेज तिवारी व परमेश्वर लोधी की हत्या करने का ठेका उपरोक्त राहुल यादव , सनी सिहं ,राहुल सिह , सन्दीप सिहं, संजय सिंह , अरुण सिहं व राहुल गोस्वामी को दिया था जो आज उक्त सफारी गाड़ी तथा दो मोटरसाईकिल से असलहों से लैस होकर तेज तिवारी व परमेश्वर लोधी तथा रामसुन्दर के लड़के जगप्रसाद की हत्या करने जा रहे थे की सूचना पर रेछ घाट पुल गोमती नदी के पास उक्त पुलिस पार्टी पर सुबह 04.20 बजे उक्त अभियुक्तो द्वारा अवैध असलहो से फायर किया गया बचाव मे पुलिस ने भी फायर किया था उक्त 07 शूटरो को गिरफ्तार किया।
*इस प्रकार से तेजतिवारी निवासी शेरपुर, परमेश्वर लोधी निवासी कछिया थाना मवई अयोध्या व जगप्रसाद पुत्र रामसुन्दर निवासी तालगांव की हत्या उक्त शूटरो की गिरफ्तारी के कारण टल गयी* तथा शूटरो ने पूछताछ मे यह भी बताया कि *एक सप्ताह के अन्दर बीएचएल जगदीशपुर अमेठी मे डीजल सप्लाई करने वाले डीजल टैन्कर को लूटकर धन अर्जित करने के फिराक मे थे तथा जनपद अमेठी मे एलआईसी की शाखा से जाने वाले रुपयो की बड़ी लूट करने वाले थे तथा उक्त शूटर शनि सिंह व राहुल यादव ने साथी राहुल गोस्वामी व राजा सिंह के साथ दिनांक की रात्रि 8 बजे जनपद बस्ती के हरैया क्षेत्र मे एक व्यक्ति की हत्या किये थे जिसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक हरैया जनपद बस्ती को अवगत कराया गया है तथा उक्त शूटरो मे सन्दीप सिह अपने साथियो के द्वारा दिनांक 28.03.2018 को थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी मे रोडवेज बस के अन्दर अमित रस्तोगी की हत्या कर लूट किया था तथा शूटर शनि सिंह व राहुल यादव थाना पवारा जिला जौनपुर मे पहले भी पुलिस के उपर जानलेवा हमला अपने साथियो के साथ कर चुका है जिनका मुकदमा जनपद जौनपुर के थाना पवारा मे पंजीकृत है।*
थाना स्थानीय क्षेत्र के शूटर राहुल गोस्वामी उपरोक्त के द्वारा उक्त बाहरी शूटरो को लाकर स्व0 बिरजन सिंह के भाई राजू सिंह व इनके ससुर बृजराज सिंह को उपलब्ध कराया था जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 11.08.19 को रामसुन्दर कोरी व परमेश्वर लोधी के उपर गोलियो से हमला किया गया था जिसके बाद राजू सिंह के जेल जाने के बाद बृजराज सिंह पुनः तेज कुमार तिवारी , परमेश्वर लोधी उपरोक्त की हत्या कराने का ठेका दिया था दिनांक 11.08.2019 की घटना के सम्बन्ध मे थाना मवई मे मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट बनाम 1-सर्वेश सिंह आदि थाना मवई अयोध्या पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है जिसमे कुल 05 लोग पहले से जेल मे है शेष अन्य राहुल यादव , शनि सिंह , राहुल गोस्वमी की गिरफ्तारी उपरोक्तानुसार है ।
उक्त घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
3.मु0अ0सं0 272/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 273/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 274/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 275/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
7. मु0अ0सं0 276/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
8. मु0अ0सं0 277/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
9. मु0अ0सं0 278/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1- राहुल यादव पुत्र राजबली यादव नि0 सरौली थाना बक्शा जनपद जौनपुर ,
2- शनि सिंह उर्फ आशुतोष सिंह पुत्र अजीत प्रसाद सिह नि0 आहोपुर सिगरा मऊ जनपद जौनपुर
3- राहुल सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर नि0 आहोपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
4- सन्दीप सिह पुत्र विनय प्रताप सिंह नि0 पूरे अहिबरन थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
5- संजय सिंह पुत्र राममिलन सिंह नि0 अहिर गांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
6- अरुण सिह पुत्र अमर बहादुर सिंह नि0 पूरे दुल्हन थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी
7- राहुल गोस्वामी पुत्र रामसुमन नि0 इमलडिहा थाना मवई अयोध्या
बरामदगी का विवरण
1- अभियुक्त राहुल यादव के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 05 अदद कारतूस
2- अभियुक्त शनि सिंह के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 07 अदद कारतूस,
3- अभियुक्त राहुल सिंह के कब्जे से एक अदद असलहा 315 बोर व 10 अदद कारतूस
4- अभियुक्त सन्दीप सिंह के कब्जे से एक असलहा 315 बोर व 12 अदद कारतूस
5- अभियुक्त संजय सिंह के कब्जे से एक अदद असलहा 12 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस,
6- अभियुक्त अरुण सिंह के कब्जे से एक अदद असलहा 12 बोर व 07 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस
7- अभियुक्त राहुल गोस्वामी के कब्जे से एक अदद असलहा 315 बोर व 09 अदद जिन्दा कारतूस ।
8-मुढभेड़ के दौरान अभियुक्तगणो के कब्जे से एक सफारी गाड़ी नं0 यूपी 32 ईएफ 0981, 02 मोटरसाइकिल नं0 यूपी 41 एडी 6970 बजाज प्लैटिना , यूपी 36 ए 5768 होण्डा ड्रीम
आपराधिक इतिहास
1-अभियुक्त राहुल यादव
a.मु0अ0सं0 58/19 धारा 307 भा0द0वि0 7 सीएलए एक्ट थाना पवारा जौनपुर ।
b. मु0अ0सं0 59/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवारा जौनपुर ।
c. मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
d. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
e. मु0अ0सं0 272/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*2-अभियुक्त शनि सिंह उर्फ आशुतोष सिंह*
a.मु0अ0सं0 58/19 धारा 307 भा0द0वि0 7 सीएलए एक्ट थाना पवारा जौनपुर ।
b. मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
c. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
d. मु0अ0सं0 273/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*3- अभियुक्त सन्दीप सिह*
a.मु0अ0सं0 108/18 धारा 394/302/411/120B/201 भा0द0वि0 थाना हैदरगढ जिला बाराबंकी ।
b.मु0अ0सं0 45/19 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना हैदरगढ जिला बाराबंकी ।
c.मु0अ0सं0 57/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुबेहा बाराबंकी ।
d.मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
e. मु0अ0सं0 275/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*4- अभियुक्त राहुल सिंह*
a. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 274/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*5- अभियुक्त संजय सिंह*
a. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 276/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
c.मु0अ0सं0 93/19 धारा 308/323/504/506 भा0द0वि0 थाना सुबेहा बाराबंकी ।
*6- अभियुक्त अरुण सिह*
a.मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 277/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
*7-राहुल गोस्वामी*
a. मु0अ0सं0 241/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 व 3(2)5क एससीएसटी एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
b. मु0अ0सं0 271/19 धारा 147/148/149/307/504/506 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या । c.मु0अ0सं0 278/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई अयोध्या ।
d. मु0अ0सं0 131/13 धारा 419/420/467/468/364/302/201 भा0द0वि0 थाना रुदौली अयोध्या ।
e. मु0अ0सं0 01/14 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना रुदौली अयोध्या ।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव थाना मवई अयोध्या ।
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
3. व0उ0नि0 रामनरेश वर्मा थाना मवई अयोध्या ।
4. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह थाना मवई अयोध्या ।
5.उ0नि0 संजय कुमार थाना मवई अयोध्या ।
6. हे0का0 उदयभान यादव थाना मवई अयोध्या ।
7. का0 अशोक सिंह यादव थाना मवई अयोध्या ।
8. का0 नरेन्द्र प्रताप यादव थाना मवई अयोध्या ।
9. का0 अशोक कुमार यादव द्वितीय थाना मवई अयोध्या ।
10. का0 सतीश कुमार थाना मवई अयोध्या ।
11. का0 संजय यादव स्वाट टीम अयोध्या ।
12. का0 प्रियेश तिवारी स्वाट टीम अयोध्या ।
13. का0 विनय राय स्वाट टीम अयोध्या ।
14. का0 बिजेन्द्र कुमार स्वाट टीम अयोध्या ।
15. का0 मनीष तिवारी स्वाट टीम अयोध्या ।
16. का0 अजय सिंह स्वाट टीम अयोध्या ।
17. का0 संजय स्वाट टीम अयोध्या ।
*उक्त घटना के सफल अनावरण के संबंध में प्रभारी एवं पर्यटन राज्यमंत्री माननीय श्री नीलकंठ तिवारी महोदय द्वारा प्रभारी स्वाद उपनिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह व उनकी टीम को ₹51000 की धनराशि का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
No comments