स्कूली बस चालक की आसंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण स्कूली बस कीचड़ और दलदल में फंसी
HTN Live
बस में मौजूद बच्चे काफी समय तक रहे परेशान
अयोध्या । जनपद अंतर्गत बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रुसिया माफी गांव में स्कूली बस चालक की आसंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने गई स्कूली बस कीचड़ और दलदल में फंस गई । इस दौरान बस में मौजूद बच्चे काफी समय तक परेशान रहे ।
भरतकुंड में संचालित एम•जे•एस• निजी विद्यालय कि बस बुधवार दोपहर छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने गई थी। रुसिया माफी गांव में खड़ंजा मार्ग के आगे बाग में रास्ता कच्चा और बरसात का पानी कीचड़ होने के बावजूद चालक ने बस कीचड़ में उतार दिया। जिसके कारण बस दलदल में फंस गई।
ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर मंगवा कर बड़ी मशक्कत के बाद बस को दलदल से बाहर निकलवाया। उसके बाद बच्चे अपने घर पहुंचे इस दौरान बच्चे भूख प्यास से व्याकुल रहे।
प्रधान पुत्र परमेश पांडे सहित ग्रामीणों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हो सकती थी।
बस में मौजूद बच्चे काफी समय तक रहे परेशान
अयोध्या । जनपद अंतर्गत बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रुसिया माफी गांव में स्कूली बस चालक की आसंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने गई स्कूली बस कीचड़ और दलदल में फंस गई । इस दौरान बस में मौजूद बच्चे काफी समय तक परेशान रहे ।
भरतकुंड में संचालित एम•जे•एस• निजी विद्यालय कि बस बुधवार दोपहर छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने गई थी। रुसिया माफी गांव में खड़ंजा मार्ग के आगे बाग में रास्ता कच्चा और बरसात का पानी कीचड़ होने के बावजूद चालक ने बस कीचड़ में उतार दिया। जिसके कारण बस दलदल में फंस गई।
ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर मंगवा कर बड़ी मशक्कत के बाद बस को दलदल से बाहर निकलवाया। उसके बाद बच्चे अपने घर पहुंचे इस दौरान बच्चे भूख प्यास से व्याकुल रहे।
प्रधान पुत्र परमेश पांडे सहित ग्रामीणों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हो सकती थी।
No comments