Breaking News

बड़ी संक्षप्ति खबर लखीमपुर खीरी से

HTN Live

लखीमपुर_
(1)खीरी:- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रकेहटी गांव के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को पकड़ा युवकों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की और पुलिस युवको से कर रही पूछताछ।

(2)लखीमपुर खीरी:- एडिशनल एसपी ने जारी किए निर्देश,सभी कोबरा टीम शहर में 25लोगो के नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगी, अपराध नियंत्रण पर पहल।

(3)मोहम्मदी खीरी:- कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

(4)पलिया खीरी:- मझगई चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मझरा बाजार पुरवा के टंकी के पिछे मिला तालाब में शव, तालाब में शव सरवन पुत्र परशुराम निवासी बेलाटापर उम्र 30 वर्ष का, शव मिलने पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल, गाँव मे मचा कोहराम,
मझगई चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

No comments