प्राथमिक विद्यालय में नहीं, बाहर जंगल में बच्चों को शौच के लिए बाहर पड़ता है जाना
HTN Live
अयोध्या ।जनपद के शिक्षा क्षेत्र तारुन के भगन का पूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का है ।
विद्यालय में कई महीनों से चल रहा शौचालय निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हुआ है । शौचालय में अभी तक कुछ जगहों पर पलस्तर ही नहीं हुआ है और तो और दरवाजे तक नहीं लगा हैं ।
यह विद्यालय जंगल और खेत खलिहान के बीच में स्थित है। बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है । जिससे कभी भी अनहोनी घटना घटने का डर बना रहता है ।
▪प्रधानाध्यापिका अमिता वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नवीन विद्यालय निर्माण के बाद से ही मेरी नियुक्ति यहां पर है । पर इतनी परेशानी कभी महसूस नही हुई । हमने ग्राम प्रधान सहित अपने विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है । जिससे जल्द ही शौचालय का कार्य पूरा हो जाए । हमेशा डर बना रहता है ।
इस संबंध में ग्राम प्रधान सुखराज ने बताया कि खाते में पैसा नहीं था । जिसके चलते शौचालय निर्माण लेट हो रहा है । पैसा आ गया है अब काम चल रहा है ।
अयोध्या ।जनपद के शिक्षा क्षेत्र तारुन के भगन का पूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का है ।
विद्यालय में कई महीनों से चल रहा शौचालय निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हुआ है । शौचालय में अभी तक कुछ जगहों पर पलस्तर ही नहीं हुआ है और तो और दरवाजे तक नहीं लगा हैं ।
यह विद्यालय जंगल और खेत खलिहान के बीच में स्थित है। बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है । जिससे कभी भी अनहोनी घटना घटने का डर बना रहता है ।
▪प्रधानाध्यापिका अमिता वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नवीन विद्यालय निर्माण के बाद से ही मेरी नियुक्ति यहां पर है । पर इतनी परेशानी कभी महसूस नही हुई । हमने ग्राम प्रधान सहित अपने विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है । जिससे जल्द ही शौचालय का कार्य पूरा हो जाए । हमेशा डर बना रहता है ।
इस संबंध में ग्राम प्रधान सुखराज ने बताया कि खाते में पैसा नहीं था । जिसके चलते शौचालय निर्माण लेट हो रहा है । पैसा आ गया है अब काम चल रहा है ।
No comments