यूपी डायल 100 की पीआरवी 0911 की पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
HTN Live
सोमवार की रात ग्राम सलारपुर के पास मोटरसाइकिल के साथ एक वृद्ध महिला व पुरुष रो रहे थे। अचानक दोंनो पर यूपी डायल 100 की पीआरवी 0911 की पुलिस की नजर दोंनो पर पड़ गई। महिला सहित युवक रो रहे थे पुलिस ने रोने का कारण पूंछा तो वृद्ध महिला के साथ रो रहे युवक ने बताया कि मेरा नाम सतपाल पुत्र जगजीवन यादव ,ग्राम प्रयास (नई बस्ती) थाना उमरी बेगमगंज के रहने वाला हूं। युवक ने कग अचेत पड़ी महिला मेरी पत्नी रीता यादव है। जो कि मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है। जिसको सोहावल ढेमवा पुल से अयोध्या शहर की दूरी कम होने के नाते मोटर साइकिल अपनी मां के साथ बिठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे। जबकि मेरी पत्नी रास्ते में अचेत होकर गिर गई। इस बात की जानकारी होने पर पीआरवी पर तैनात आरक्षी जयवीर सिंह, आरक्षी दीनानाथ यादव व चालक जफरे आलम ने तत्काल अपनी सरकारी गाड़ी से पीड़ित महिला व उसके परिजनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया
सोमवार की रात ग्राम सलारपुर के पास मोटरसाइकिल के साथ एक वृद्ध महिला व पुरुष रो रहे थे। अचानक दोंनो पर यूपी डायल 100 की पीआरवी 0911 की पुलिस की नजर दोंनो पर पड़ गई। महिला सहित युवक रो रहे थे पुलिस ने रोने का कारण पूंछा तो वृद्ध महिला के साथ रो रहे युवक ने बताया कि मेरा नाम सतपाल पुत्र जगजीवन यादव ,ग्राम प्रयास (नई बस्ती) थाना उमरी बेगमगंज के रहने वाला हूं। युवक ने कग अचेत पड़ी महिला मेरी पत्नी रीता यादव है। जो कि मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है। जिसको सोहावल ढेमवा पुल से अयोध्या शहर की दूरी कम होने के नाते मोटर साइकिल अपनी मां के साथ बिठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे। जबकि मेरी पत्नी रास्ते में अचेत होकर गिर गई। इस बात की जानकारी होने पर पीआरवी पर तैनात आरक्षी जयवीर सिंह, आरक्षी दीनानाथ यादव व चालक जफरे आलम ने तत्काल अपनी सरकारी गाड़ी से पीड़ित महिला व उसके परिजनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया
No comments