गर्मियों की छुट्टियों का आगाज समर कैम्प के साथ
HTN Live
भातखंडे से लेकर एसएनए और कई निजी संस्थाएं चला रही हैं समर कैम्प
ज्ञानेश पाल ब्यूरो प्रमुखलखनऊ (सं)। गर्मियों की छुट्टियां शुरु होने के साथ ही अभिभावकों के लिए यह चिंता बढ़ जाती है कि अब बच्चें एक महीने क्या करेंगे। लेकिन ऐसे अभिभावकों की परेशानी को शहर के रंगकर्मी दूर करने को तैयार हैं। गर्मियों की छुट्टियों में लगे वाले ग्रीष्मकालीन शिविर यानि समर कैम्प बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ उनको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत भी बनाते हैं। गर्मी की लंबी छुट्टी के साथ ही शहर में समर कैम्प भी शुरु हो गये है। जहां पर नृत्य, अभिनय और कला आदि बच्चों को सिखाया जा रहा है। कई समर कैम्प समापन के साथ बच्चों को मंच भी प्रदान कराते है। कथक केंद्र उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व कथक केंद्र की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन एक जून से तीस जून तक किया जायेगा। एक माह की प्रस्तुति परक कार्यशाला में कथक सीखने के उत्सुक बच्चे व युवा अपना आवेदन पत्र अकादमी में जमा कर सकते है। कथक की प्रस्तुति परक कार्यशाला में कथक नृत्यांगना नीता जोशी व अर्चना प्रतिभागियों को कथक की बारीकियां सिखायेंगी। यह प्रस्तुति परक कार्यशाला उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के परिसर में होगी। भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय शास्त्रीय संगीत के साथ वादन में गिटार, वायलिन, हारमोनियम व नृत्य में कथक और भरतनाट्यम सीखने के लिए 25 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह नौ से 11 बजे तक शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, तबला, ढोलक, सितार, वायलिन, हवाइयन गिटार, बांसुरी, हारमोनियम, कथक और भरतनाट्यम सिखाया जा रहा है। इसका प्रशिक्षण शुल्क 1600 रुपये है। इसमें पांच वर्ष से ऊपर लोग प्रतिभाग कर सकते है। सुरभि कल्चरल ग्रुप गर्मी की छट्टियों में बच्चों की रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा निखारने के लिए दिशा प्रशिक्षण केंद्र में ग्रीष्म कालीन कायर्शाला का आयोजन कर रहा है। जिसमें 5 वर्ष से 20 वर्ष के बालक और बालिकाएं भाग ले रहे हैं। कायर्शाला में बच्चों को डांस, ड्रामा, मेहंदी, पेंटिंग, वेस्ट मेटेरियल से क्राफ्ट बनाने के साथ आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कथक नृत्यांगना डॉ. ऋचा आर्या प्रतिभागियों को कथक नृत्य की बारीकियां सिखा रही है। फिल्मोनिया समर कैम्प मदर सेवा संस्थान संचालित कर रहा है। इस समर कैम्प में बच्चों को एक्टिंग के साथ कला के विविध आयाम सिखाये जा रहे हैं। इस कैम्प के समापन के बाद 15 व 16 जून को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में किया जायेगा।
भातखंडे से लेकर एसएनए और कई निजी संस्थाएं चला रही हैं समर कैम्प
ज्ञानेश पाल ब्यूरो प्रमुखलखनऊ (सं)। गर्मियों की छुट्टियां शुरु होने के साथ ही अभिभावकों के लिए यह चिंता बढ़ जाती है कि अब बच्चें एक महीने क्या करेंगे। लेकिन ऐसे अभिभावकों की परेशानी को शहर के रंगकर्मी दूर करने को तैयार हैं। गर्मियों की छुट्टियों में लगे वाले ग्रीष्मकालीन शिविर यानि समर कैम्प बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ उनको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत भी बनाते हैं। गर्मी की लंबी छुट्टी के साथ ही शहर में समर कैम्प भी शुरु हो गये है। जहां पर नृत्य, अभिनय और कला आदि बच्चों को सिखाया जा रहा है। कई समर कैम्प समापन के साथ बच्चों को मंच भी प्रदान कराते है। कथक केंद्र उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व कथक केंद्र की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन एक जून से तीस जून तक किया जायेगा। एक माह की प्रस्तुति परक कार्यशाला में कथक सीखने के उत्सुक बच्चे व युवा अपना आवेदन पत्र अकादमी में जमा कर सकते है। कथक की प्रस्तुति परक कार्यशाला में कथक नृत्यांगना नीता जोशी व अर्चना प्रतिभागियों को कथक की बारीकियां सिखायेंगी। यह प्रस्तुति परक कार्यशाला उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के परिसर में होगी। भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय शास्त्रीय संगीत के साथ वादन में गिटार, वायलिन, हारमोनियम व नृत्य में कथक और भरतनाट्यम सीखने के लिए 25 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह नौ से 11 बजे तक शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, तबला, ढोलक, सितार, वायलिन, हवाइयन गिटार, बांसुरी, हारमोनियम, कथक और भरतनाट्यम सिखाया जा रहा है। इसका प्रशिक्षण शुल्क 1600 रुपये है। इसमें पांच वर्ष से ऊपर लोग प्रतिभाग कर सकते है। सुरभि कल्चरल ग्रुप गर्मी की छट्टियों में बच्चों की रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा निखारने के लिए दिशा प्रशिक्षण केंद्र में ग्रीष्म कालीन कायर्शाला का आयोजन कर रहा है। जिसमें 5 वर्ष से 20 वर्ष के बालक और बालिकाएं भाग ले रहे हैं। कायर्शाला में बच्चों को डांस, ड्रामा, मेहंदी, पेंटिंग, वेस्ट मेटेरियल से क्राफ्ट बनाने के साथ आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कथक नृत्यांगना डॉ. ऋचा आर्या प्रतिभागियों को कथक नृत्य की बारीकियां सिखा रही है। फिल्मोनिया समर कैम्प मदर सेवा संस्थान संचालित कर रहा है। इस समर कैम्प में बच्चों को एक्टिंग के साथ कला के विविध आयाम सिखाये जा रहे हैं। इस कैम्प के समापन के बाद 15 व 16 जून को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में किया जायेगा।
No comments