Breaking News

ठाकुरगंज के राधाग्राम में दो माह से उफना रहा सीवर

HTN Live

जिम्मेदार अधिकारी झाड़ रहे पल्ला, इलाके के लोग परेशान
लखनऊ। नगर निगम जोन- 6 कार्यालय के थोड़ी दूरी पर ठाकुरगंज के राधाग्राम में करीब दो महीने से उफनाते हुए सीवर की शिकायत इलाके के लोग अधिकारियों से कर रहे हैं। आरोप है कि अधिकारी जानबूझकर नजर अंदाज कर रहे हैं। उबलते हुए सीवर, गंदगी व बदबू से राहगीरों और इलाके में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार सीवर लाइन काफी पुरानी होने के चलते जगह-जगह पर चोक व ध्वस्त हो चुकी है। 
ठाकुरगंज के राधाग्राम में रहने वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेई कुलदीप से कई बार शिकायत की तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि यह इलाका मेरे पास नहीं है। वहीं जोनल अधिकारी पर भी आरोप है किइलाके के लोगों की शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसके चलते राधाग्राम में करीब दो माह से सीवर उबल रहा है।
ूोहम्म्द शमी ने कहा कि एक तो चढ़ता तापमान, भारी उमस और गर्मी उसके ऊपर सीवर की गंध से लोगों का बुरा हाल है। वसीम ने बताया कि रमजान गुजरने को है, मगर वार्ड के अधिकांश इलाके आज भी गंदगी से पटे पड़े हैं। मगर कोई भी जिम्मेदार व्यवस्था को बदलने के लिए भटका तक नहीं।   

-- 

No comments