Breaking News

आरडीएसओ ने दो दिन में पूरी की परीक्षा प्रक्रिया

HTN Live

कम्प्यूटर बेस्ट आधारित तकनीक का इस्तेमाल से हुई प्रक्रिया
लखनऊ (सं)। आरडीएसओ के मनोतकनीकी निदेशालय ने सहायक लोको पायलट एएलपी की सीधी भर्ती परीक्षण प्रक्रिया दो दिन में पूरी कर ली। पहले इस परीक्षण के लिए कई महीनों का समय लगता था। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पहली बार कम्प्यूटर बेस्ट भर्ती परीक्षण प्रक्रिया को शुरू किया गया। सफल भर्ती परीक्षण को लेकर आरडीएसओ के महानिदेशक वीरेंद्र कुमार ने मनोतकनीकी निदेशालय के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार सिन्हा को बधाई भी दी।
एएलपी के परीक्षण के लिए महीनों चलने वाली भर्ती प्रक्रिया अब कुछ ही घंटों में पूरी होगी। आरडीएसओ ने इसके लिए कम्प्यूटर बेस्ट आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया है। परीक्षण का आयोजन बीते 10 मई को तीन पालियों में हुआ था। उड़ीसा क्षेत्र के चक्रवात प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षण का आयोजन बीते 21 मई को कराया। इसमें 180222 अभ्यर्थी भी शामिल हुए। इतने बड़े स्तर पर परीक्षण प्रक्रिया मात्र दो दिनों में पूरी हो गयी। बता दें कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार इस प्रणाली को अमलीजामा पहनाया गया है।

No comments