मुरादाबाद की सुहाना को तिहरा खिताब, लखनऊ के दिव्यांश यूथ के बने चैंपियन
HTN Live
लखनऊ। इंटीग्रल यूनीवर्सिटी में हुई राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मुरादाबाद की सुहाना नार्गीनारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला, यूथ और जूनियर बालिकाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए तिहरा खिताब जीता। वहीं लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने यूथ का खिताब अपने ना किया । वहीं जूनियर वर्ग में वह उपविजेता रहे। कानपुर के अभिषेक यादव ने पुरुषों के खिताब पर कब्जा जमाया। जूनियर बालकों में गाजियाबाद के अक्षत त्यागी, सब जूनियर बालक में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा, कैडेट बालक में वाराणसी के पार्थ प्रभाकर और कैडेट बालिकाओं में गाजियाबाद की अंकिता विजेता रहीं।
पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात चंद्र चतुर्वेदी, इंटीग्रल यूनीवर्सिटी के डॉ सैयद नदीम अख्तर और उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार बनर्जी ने किया।
शीर्ष वरीय मुरादाबाद की सुहाना नार्गीनारी ने महिला फाइनल में गाजियाबाद की महिका दीक्षित को सीधे व आसान सेटों में 11-8,11-7 और 11-8 से हराया। वहीं यूथ बालिका फाइनल में सुहाना ने गाजियाबाद की राधाप्रिया गोयल को 13-11, 6-11, 12-10, 11-7 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर बालिकाओं के फाइनल में सुहाना ने प्रयागराज की अम्बिका गुप्ता को 10-12, 11-5, 12-1, 11-7 से हराया।
यूथ बालक वर्ग में राजधानी के दिव्यांश श्रीवास्तव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब जीता। उन्होंने खिताबी भिड़ंत में गाजियाबाद के अक्षत त्यागी की 9-11, 20-18, 4-11, 11-7, 11-7 से शिकस्त दी। दिव्यांश को सब जूनियर बालक में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। फाइनल में उन्हें सार्थ मिश्रा ने 7-11, 9-11, 2-11 से हराया। यूथ में भले ही अक्षत त्यागी खिताबी मुकाबला हार गये हों लेकिन उन्होंने जूनियर में अपनी श्रेष्ठता साबित की। उन्होंने जूनियर के फाइनल में गाजियाबाद के विभोर गर्ग को 11-7, 6-11, 6-11, 11-9, 11-8 से हराया।
कानपुर के अभिषेक यादव शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष वर्ग के विजेता बने। उन्होंने खिताबी जंग में प्रयाग राज के राहुल सिंह को 11-8, 11-7, 11-7, 11-2 से पराजित किया।
लखनऊ। इंटीग्रल यूनीवर्सिटी में हुई राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मुरादाबाद की सुहाना नार्गीनारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला, यूथ और जूनियर बालिकाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए तिहरा खिताब जीता। वहीं लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने यूथ का खिताब अपने ना किया । वहीं जूनियर वर्ग में वह उपविजेता रहे। कानपुर के अभिषेक यादव ने पुरुषों के खिताब पर कब्जा जमाया। जूनियर बालकों में गाजियाबाद के अक्षत त्यागी, सब जूनियर बालक में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा, कैडेट बालक में वाराणसी के पार्थ प्रभाकर और कैडेट बालिकाओं में गाजियाबाद की अंकिता विजेता रहीं।
पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात चंद्र चतुर्वेदी, इंटीग्रल यूनीवर्सिटी के डॉ सैयद नदीम अख्तर और उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार बनर्जी ने किया।
शीर्ष वरीय मुरादाबाद की सुहाना नार्गीनारी ने महिला फाइनल में गाजियाबाद की महिका दीक्षित को सीधे व आसान सेटों में 11-8,11-7 और 11-8 से हराया। वहीं यूथ बालिका फाइनल में सुहाना ने गाजियाबाद की राधाप्रिया गोयल को 13-11, 6-11, 12-10, 11-7 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर बालिकाओं के फाइनल में सुहाना ने प्रयागराज की अम्बिका गुप्ता को 10-12, 11-5, 12-1, 11-7 से हराया।
यूथ बालक वर्ग में राजधानी के दिव्यांश श्रीवास्तव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब जीता। उन्होंने खिताबी भिड़ंत में गाजियाबाद के अक्षत त्यागी की 9-11, 20-18, 4-11, 11-7, 11-7 से शिकस्त दी। दिव्यांश को सब जूनियर बालक में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। फाइनल में उन्हें सार्थ मिश्रा ने 7-11, 9-11, 2-11 से हराया। यूथ में भले ही अक्षत त्यागी खिताबी मुकाबला हार गये हों लेकिन उन्होंने जूनियर में अपनी श्रेष्ठता साबित की। उन्होंने जूनियर के फाइनल में गाजियाबाद के विभोर गर्ग को 11-7, 6-11, 6-11, 11-9, 11-8 से हराया।
कानपुर के अभिषेक यादव शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष वर्ग के विजेता बने। उन्होंने खिताबी जंग में प्रयाग राज के राहुल सिंह को 11-8, 11-7, 11-7, 11-2 से पराजित किया।
No comments