Breaking News

जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की हुई मौत,

HTN Live



बाराबंकी
मृतकों ने ठेके से खरीदकर किया था शराब का सेवन,

जानकारी के बाद मौक पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन,

रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव का मामला।

लखनऊ

 बाराबंकी में जहरीली शराब से मौतों पर डीजीपी का एक्शन।

 इंस्पेक्टर रामनगर और सीओ पवन गौतम सस्पेंड ।

आईजी फैजाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश।
डीजीपी ऑफिस से सघन मॉनिटरिंग जारी।
सरकारी ठेके से शराब पीकर 6 लोगों की जान गई।

मृतकों की संख्या
1- सोनू पुत्र सुरेश(25)
2- राजेश पुत्र सालिक राम(35) अकोहरा
घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव का है।
3- रामेश कुमार पुत्र छोटेलाल (35)
4- सोनू पुत्र छोटे लाल (25)
5- मुकेश पुत्र छोटे लाल(28)
6- छोटेलाल पुत्र घूरू (60)
ये चारों एक ही परिवार के जो रानीगंज के निवासी है।
7- पिपरी महार निवासी सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श
8- राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9- सेमराय निवासी महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह
10-  महेन्द्र पुत्र दलगंजन ततहेरा

No comments