राहुल गांधी ही बने रहेंगे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद मान गए राहुल, रखीं कुछ शर्तें
HTN Live
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मचे घमासान के बीच इस्तीफे पर अड़े अध्यक्ष राहुल गांधी आखिरकार मान गए। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात मान ली है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुछ शर्ते भी रखी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और प्रियंका गांधी राहुल को मनाने में जुटे रहे। दूसरी ओर आज शाम कांग्रेस नेताओं की बैठक होने जा रही है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इससे पहले राहुल को मनाने के लिए उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उनके घर पहुंचे। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक शाम साढे चार बजे उनके घर पर होगी। सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। इससे पहले कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को राहुल से उनके घर पर मिलने की कोशिश की, लेकिन राहुल ने मिलने से इनकार कर दिया। इन सबके बावजूद राहुल ने कहा कि अब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर किसी और को अध्यक्ष चुन लेना चाहिए।
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मचे घमासान के बीच इस्तीफे पर अड़े अध्यक्ष राहुल गांधी आखिरकार मान गए। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात मान ली है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुछ शर्ते भी रखी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और प्रियंका गांधी राहुल को मनाने में जुटे रहे। दूसरी ओर आज शाम कांग्रेस नेताओं की बैठक होने जा रही है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इससे पहले राहुल को मनाने के लिए उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उनके घर पहुंचे। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक शाम साढे चार बजे उनके घर पर होगी। सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। इससे पहले कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को राहुल से उनके घर पर मिलने की कोशिश की, लेकिन राहुल ने मिलने से इनकार कर दिया। इन सबके बावजूद राहुल ने कहा कि अब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर किसी और को अध्यक्ष चुन लेना चाहिए।
No comments