_Filmfare Awards 2019 Controversy: फिल्म फेयर अवार्ड 2019 में तंबाकू ब्रांड विमल पान मसाला के स्पॉन्सर पर भड़की एफडीए, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
HTN Live
पान मसाला के स्पांसर पर भड़की एफबी
Filmfare Awards 2019 Controversy: फिल्म फेयर आवर्ड 2019 का आगाज आज यानी 23 मार्च से हो गया है, लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो चुका है, दरअसल इस साल फिल्म फेयर को तंबाकू ब्रांड विमल पान मसाला स्पॉन्सर कर रहा है. इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सवाल उठाया के कि जब विमल पान मसाला बैन है तो वह इसको स्पॉन्सर क्यों कर रहा है. इसके साथ ही इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
फिल्म फेयर आवर्ड 2019 का आगाज हो चुका है. यानी आज 23 मार्च से समारोह की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन उससे पहले ही यह आवर्ड कार्यक्रम विवादों में घिर गया है. दरअसल इस आवर्ड को विमल पान मसाला तंबाकू ब्रांड स्पॉन्सर कर रहा है. जिसको लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रश्न करते हुए कहा कि विमल इस आवर्ड को स्पॉन्सर क्यों कर रहा है. साथ ही विभाग ने चेतावानी दी है की जब तक विमल की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं आ जाता है तब तक उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिल्म फेयर आवर्ड 2019 के इस विवाद के आलावा फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी को 2 कैटेगरी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन पर सोशल मीडिया पर विरोध होना शुरु हुआ है. दरअसल फिल्म संजू का निर्देशन करने के दौरान उनके साथ काम करने वाली क्रू मेंबर ने राजकुमार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
पान मसाला के स्पांसर पर भड़की एफबी
Filmfare Awards 2019 Controversy: फिल्म फेयर आवर्ड 2019 का आगाज आज यानी 23 मार्च से हो गया है, लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो चुका है, दरअसल इस साल फिल्म फेयर को तंबाकू ब्रांड विमल पान मसाला स्पॉन्सर कर रहा है. इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सवाल उठाया के कि जब विमल पान मसाला बैन है तो वह इसको स्पॉन्सर क्यों कर रहा है. इसके साथ ही इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
फिल्म फेयर आवर्ड 2019 का आगाज हो चुका है. यानी आज 23 मार्च से समारोह की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन उससे पहले ही यह आवर्ड कार्यक्रम विवादों में घिर गया है. दरअसल इस आवर्ड को विमल पान मसाला तंबाकू ब्रांड स्पॉन्सर कर रहा है. जिसको लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रश्न करते हुए कहा कि विमल इस आवर्ड को स्पॉन्सर क्यों कर रहा है. साथ ही विभाग ने चेतावानी दी है की जब तक विमल की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं आ जाता है तब तक उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिल्म फेयर आवर्ड 2019 के इस विवाद के आलावा फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी को 2 कैटेगरी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन पर सोशल मीडिया पर विरोध होना शुरु हुआ है. दरअसल फिल्म संजू का निर्देशन करने के दौरान उनके साथ काम करने वाली क्रू मेंबर ने राजकुमार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
No comments