Breaking News

शोहदों के आगे नतमस्तक राजधानी पुलिस

HTN Live

लखनऊ।

शोहदों के आगे नतमस्तक राजधानी पुलिस।

हाई स्कूल के पेपर के दौरान स्कूल के बाहर पुलिस की सुरक्षा के दावे हुए फेल।

हाई स्कूल का पेपर देने गई युवती से शोहदों ने की छेड़छाड़।

योवती के भाई के विरोध करने पर शोहदों और उनके साथियों ने जमकर पीटा।

युवती और उसके भाई द्वारा शोर मचाने पर स्थानीयों लोगों ने किया बीच बचाव, मौके से फरार हुए बदमाश।

शोहदों द्वारा 24 घंटे में जान से मारने की दी धमकी।

लगातार महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।

पीड़ित ने मड़ियांव थाने में दी तहरीर, पुलिस जाँच में जुटी।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

मड़ियांव थाना क्षेत्र के *सेंट जोसफ स्कूल* का मामला

No comments