टाइगर के हमले में किसान की मौत
HTN Live
मसूर काटने खेत में गया था किसान
रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
कोतवाली तिकोनिया क्षेत्र के ग्राम चमारण पुरवा बर्सॉला निवासी मुंसी पुत्र राम स्वरूप उम्र लगभग 65 वर्ष को आज उस समय टाइगर ने अपना शिकार बना डाला जब वह क्षेत्र के बंद्रहिया जंगल के किनारे अपने रिश्तेदार के खेत में बोई मसूर की फसल काटने गया था
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों व कोतवाली इंस्पेक्टर तिकोनिया पुलिस बल के साथ कौड़ियाला घाट पंहचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया
गया है
इसी क्षेत्र में दो माह पहले नई बस्ती निवासी ऐक युवक को जंगली हाथी ने कुचल कर फाड़ डाला था
हाथी ने युवक को इस तरह फाड़ डाला था कि मृतक के कुछ अवशेष ही मिल पाए थे शेष शव को अन्य जानवर खा गए थे
बह युवक जंगल में लकड़ी बिनने गया था जहां हाथी ने युवक को मार डाला था
आज की ताज़ा घटना में भी मृतक के शरीर का काफी मांस टाइगर ने खा लिया बताया जा रहा है
घटना स्थल का इलाका जिला बहराइच के वन्य जीव बहुल कतर्निया घाट वन्य जीव विहार से सटा हुआ होने के चलते यहां पर हाथी टाइगर, तेंदुआ आदि हिंसक जानवरों का आवागमन निरंतर वना ही रहता है
मसूर काटने खेत में गया था किसान
रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
कोतवाली तिकोनिया क्षेत्र के ग्राम चमारण पुरवा बर्सॉला निवासी मुंसी पुत्र राम स्वरूप उम्र लगभग 65 वर्ष को आज उस समय टाइगर ने अपना शिकार बना डाला जब वह क्षेत्र के बंद्रहिया जंगल के किनारे अपने रिश्तेदार के खेत में बोई मसूर की फसल काटने गया था
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों व कोतवाली इंस्पेक्टर तिकोनिया पुलिस बल के साथ कौड़ियाला घाट पंहचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया
गया है
इसी क्षेत्र में दो माह पहले नई बस्ती निवासी ऐक युवक को जंगली हाथी ने कुचल कर फाड़ डाला था
हाथी ने युवक को इस तरह फाड़ डाला था कि मृतक के कुछ अवशेष ही मिल पाए थे शेष शव को अन्य जानवर खा गए थे
बह युवक जंगल में लकड़ी बिनने गया था जहां हाथी ने युवक को मार डाला था
आज की ताज़ा घटना में भी मृतक के शरीर का काफी मांस टाइगर ने खा लिया बताया जा रहा है
घटना स्थल का इलाका जिला बहराइच के वन्य जीव बहुल कतर्निया घाट वन्य जीव विहार से सटा हुआ होने के चलते यहां पर हाथी टाइगर, तेंदुआ आदि हिंसक जानवरों का आवागमन निरंतर वना ही रहता है
No comments