Breaking News

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन 11 बजे, दो बजे वाद पहुंची सांसद

HTN Live


कार्यक्रम में सबसे वाद सांसद के पहुंचने पर अनेकों प्रकार की हुई चर्चाएं

● _ बरवर खीरी ।
धौरहरा लोकसभा के बरवर क्षेत्र के चंदन लाल विद्या मंदिर इंटर कालेज भौनपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की अध्यक्षता धनीराम कुशवाहा व संचालन मनोज वर्मा जिला महामंत्री भाजपा ने किया।।
जिलाध्यक्ष/विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, सांसद/कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजक रेखा पटेल वर्मा, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा विनोद वर्मा, लोकसभा संयोजक राजकिशोर मौर्या, राहुल दीक्षित,अनुज सिंह, यस वर्मा सन्तोष वर्मा,सुशील वर्मा लालबहादुर वर्मा ,आसाराम सैनी,नरबीर कुशवाहा,राजेश गुप्ता समेत धौरहरा लोकसभा के सभी मंडलो के सभी प्रकोष्ट के मंडल अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद दिखी।

No comments