Breaking News

एल्डर्स कमेटी पुरानी ही यथावत रहेगी

HTN Live
जाग्रत मिश्रा
सिधौली/सीतापुर। बार एसोसिएशन सिधौली के अध्यक्ष अमर सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि एल्डर्स कमेटी पुरानी ही यथावत रहेगी तथा नए पद पर मनोनीत संयुक्त मंत्री के पद अभी खारिज किए जा रहे हैं । गुरूवार को बार महामंत्री रामचन्द्र मिश्र के द्वारा एकाधिकार प्रभाव से अवैध तरीके से एल्डर्स कमेटी व संयुक्त मंत्री आदि पदों पर मनमाने तरीके से गठन कर दिया गया था। जिसे बार अधिवक्ताओं की खुली बैठक में महामंत्री ने रद्द किया और अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अगले गठन तक वर्तमान एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बुजुर्ग अधिवक्ता पी0एस0 अवस्थी एडवोकेट ही रहेंगे। बैठक में गहमागहमी रही । इस मौके पर महामंत्री रामचन्द्र मिश्र ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में वचन दिया कि आगे वे बार के नियमों के विपरीत कोई भी कृत्य नहीं करेंगे।


No comments