रात से खेत में फंसा पड़ा है टाइगर
HTN Live
रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
दक्षिण खीरी बन प्रभाग के महेश पुर रेंज के कम्पार्टमेन्ट दस ग्राम शिवपुरी में ग्राम प्रधान कुलविंदर सिंह के जंगल से सटे खेत में बीती रात से ऐक बयस्क टाइगर किसी तरह से तारों में फंसा होने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस के साथ एसडीएम मोहम्मदी भी मौके पर मौजूद
अभी तक कोई भी वन कर्मी या ग्रामीण घायल टाइगर के पास नहीं पहुंच पाया
वन विभाग की टीम पिंजरा ले कर ट्रेक्युलाइज़ करने वाले टीम का कर रही इंतजार
ट्रेक्युलाइज करने के बाद ही उसे पकड़ कर इलाज करके दूर छोड़ दिया जाएगा
रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
दक्षिण खीरी बन प्रभाग के महेश पुर रेंज के कम्पार्टमेन्ट दस ग्राम शिवपुरी में ग्राम प्रधान कुलविंदर सिंह के जंगल से सटे खेत में बीती रात से ऐक बयस्क टाइगर किसी तरह से तारों में फंसा होने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस के साथ एसडीएम मोहम्मदी भी मौके पर मौजूद
अभी तक कोई भी वन कर्मी या ग्रामीण घायल टाइगर के पास नहीं पहुंच पाया
वन विभाग की टीम पिंजरा ले कर ट्रेक्युलाइज़ करने वाले टीम का कर रही इंतजार
ट्रेक्युलाइज करने के बाद ही उसे पकड़ कर इलाज करके दूर छोड़ दिया जाएगा
No comments