प्राथमिक विद्यालय अलीनगरखुर्द बिजनौर, सरोजिनी नगर। लखनऊ।
HTN Live
सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह से खिलौने पाकर खिले बच्चों के चेहरे, प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकों को किया गया सम्मानित,विद्यालय कैंपस में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*।
प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में सरल केयर फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह , हौसला फाउंडेशन से नेहा सिंह तथा खुर्ददई बाजार व्यापार मंडल से राजू शुक्ला ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की अध्यापिका रीना त्रिपाठी ने तथा वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षिका रमा शर्मा और रश्मि प्रधान ने आए हुए मेहमानों का मोमेंटो से स्वागत किया। कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को खिलौने वितरित किए गए, खिलौना, गाड़ी, बैटबाल इत्यादि पा करके बच्चे बहुत खुश थे। वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह ने खुदाई बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला को उनके सामाजिक कार्यों के लिए तथा पूरे गांव की तरफ से खबर का असर होने के कारण पत्रकार आशीष सिंह को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो और साल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत और कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया।बच्चों के अभिभावक के रूप में आई माताओं ने भी गीत सुनाए। सरल केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रीता सिंह ने बच्चों को सफाई से और साफ कपड़े पहन कर भेजने वाली माता को सम्मानित किया। उन्होंने माता और बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि यदि बच्चे रोज स्कूल आएंगे तथा साफ सुथरे तरीके से रहेंगे तो वह सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रहेंगे और पढ़ाई में भी उनका मन लगेगा बच्चों को खेलना भी जरूरी है अतः बच्चों को कुछ समय खेलने के लिए जरूर देना चाहिए। बच्चों को तरह-तरह के खिलौने से खेलने से स्वास्थ्य के साथ-साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है। हौसला फाउंडेशन से नेहा सिंह में महिलाओं को अपनी बच्चियों को जरूर शिक्षित करने को कहा क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो किसी भी लड़की के लिए वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है। पढ़ी लिखी लड़की परिवार को बदलने के लिए काफी होती है। अतः बेटियों को सम्मान पूर्वक पालन पोषण करते हुए उनके न्यूट्रिशन का ध्यान रखना चाहिए। सरल केयर फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय परिवार के अध्यापकों को ‘सामाजिक सेवा सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया.
छोटी बच्चियों ने हाथ से बनी हुई राखियां शैलेंद्र सिंह, रीता सिंह, नेहा सिंह के साथ उपस्थित सभी शिक्षकों के कलाई में बांध दिया प्रेम सौहार्द और सुरक्षा का संदेश।आगंतुकों का नसीम सेहर, सरिता यादव तथा सतीश कुमार ने विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि विद्यालय कैंपस में लगाए गए विभिन्न प्रकार के पौधों का रक्षापूर्ण तरीके से ध्यान रखा जाएगा।
No comments