Breaking News

माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को ऐक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पढाना चाहिए --------- अजय कुमार सिंह

                                HTN Live

संवाददाता मोहम्द इंतखाव आलम खान की रिपोर्ट

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत राजकीय और
 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के  प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को तीन  दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में आज दिनांक 21.09.2023 को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से संदर्भदाता के रूप में  कृष्ण लाल शर्मा , के के त्रिपाठी,  पल्लवी शर्मा और शिप्रा श्रीवास्तव रहे। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र को DIET प्राचार्य  अजय कुमार सिंह जी ने सम्बोधित किया और शिक्षकों को ऐक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पर बल दिया, उन्होंने कहा कि बच्चो की जिज्ञासाओं का कक्षाओं में ही हल होना चाहिए।  कृष्ण लाल शर्मा ने नैशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताया और धवनि के बारे में चर्चा कीं। के के त्रिपाठी ने प्रकाश की, पल्लवी शर्मा ने biogenetics की तथा शिप्रा  ने आवर्त सारणी की उपयोगिता पर चर्चा कियाप्रथम सत्र की ट्रेनिंग दिनांक 14.09.2023 से 16.09.2023 तक तथा द्वतीय सत्र  की दिनांक 19.09.2023 से 21.09.2023 तक ट्रेनिंग हुई।
सभी शिक्षकों ने विज्ञान की जिज्ञाशाओ को प्रयोग के माध्यम से शांत किया और विज्ञान प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के साथ ही  समय समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण की  ज़रूरत बताया।DIET प्राचार्य अजय कुमार सिंह  ने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी क्षिक्षको को धन्यवाद दिया।

No comments