शिया पी जी कॉलेज, लखनऊ में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर _हर घर तिरंगा मेरी माटी मेरा देश का आयोजन किया
HTN Live
शिया पी जी कॉलेज, लखनऊ में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त 2023 को हर घर तिरंगा मेरी माटी मेरा देश_ और _आजादी के अमृत महोत्सव_ कार्यक्रम के अंतर्गत, राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचो इकाइयों एवं NCC के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबिहे रजा बाकरी व प्रबंधक सैय्यद अब्बास मुर्तजा शमसी, अध्यक्ष प्रोफेसर अजीज हैदर व डा० एस एस एच तकवी ने ध्वजारोहण किया गया और एन एस एस वालिंटीयर ने राष्ट्रगान गया और इसके के बाद, अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो को इस पावन पर्व की बधाई दी एवं उच्च शिक्षा निदेशक, उo प्रo का संदेश पढ़ा।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाo अरमान तकवी ने उपस्थित सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा० अलोक यादव तथा डा० मोहम्द अली व डॉo नगीना बानो द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक सैय्यद अब्बास मुर्तजा शमसी ने आजादी के महत्व, एकता, सामाजिक सौहार्द और शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी और उन्नतशील नागरिक व्यवस्था है जिसकी एकता को बनाए रखना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है।
कालेज में एन सी सी की तीनो विंग ने सम्मान गार्ड दिया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
No comments