लीगल एड क्लिनिक, एक्स्टेंशन एक्टीविटी कमेटी व राष्ट्रीय सेवा योजना, शिया पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान हुआ
HTN Live
आज दिनांक 10 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार अपराह्न 12:00 पर लीगल एड क्लिनिक, एक्स्टेंशन एक्टीविटी कमेटी व राष्ट्रीय सेवा योजना, शिया पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आज मनवाधिकार दिवस के अवसर पर मड़ियांव गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में मानवाधिकार पर एक संगोष्ठी एवं जागरूकता रैल का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के पुर्व चांद सिद्दीकी भी मौजूद थे।
इस संगोष्ठी में अपने व्याख्यान में लीगल एड क्लिनिक निदेशक डॉ एस मोहसिन रज़ा जी ने संगोष्ठी के विषय व लीगल एड क्लिनिक के उद्देश्यों के साथ मानवाधिकार 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है उसकी जानकारी दी।
लीगल एड क्लिनिक सयोंजक व एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम* ने मानवाधिकार की परिभाषा, *यूनाइटेड नेशन डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स 1948* पर चर्चा की साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया और उसके मुख्य प्रावधानों पर चर्चा भी की।
एक्स्टेंशन एक्टीविटी कमेटी इंचार्ज डॉ छत्रपाल ने मानवाधिकार को मूल भूत अधिकारों के साथ संवैधानिक परिपेक्ष्य में बात की।
डॉ प्रबोध कुमार गर्ग ने समाज में हो रहे नित मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके उपायों साथ ही शिकायत कैसे दर्ज की जय उन पहलुओं पर चर्चा की।
विधि एवं एनएसएस की छात्र/ छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
जिनमे विधि 5th सेम की छात्रा मलाइका मोहसिन, इफ़्फत खान, 1st सेम की छात्रा अपराजिता रिज़वी व दिशा सिंह , 1st सेम का छात्र हासिम व 3rd सेम के छात्र मो अनस ने बेबाकी से मानवाधिकारों पर चर्चा की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में सुरभि सिंह, अभिषेक , अमित व पीयूष ने भी संगोष्ठी में अपनी बात रखी।
संगोष्ठी की साझा अध्यक्षता क्षेत्र के पुर्व पार्षद चांद सिद्दीकी व डॉ सैयद मोहसिन रजा ने की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ वहीद आलम ने किया।
धन्यवाद उदघोष डॉ छत्रपाल ने दिया।
संगोष्ठी के समापन के बाद मड़ियांव गांव क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे शामिल छात्र/ छात्राओं ने मानवाधिकार से संबंधित नारे भी लगाए साथ ही गांव वालो को दरवाजे दरवाजे जाकर मानवाधिकार से संबंधित बाते बताई।
उक्त संगोष्ठी में भारी संख्या में विधि व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शामिल हुए।
No comments