Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना शिया कालेज ने सडक सुरक्षा के लिए लिया शपथ

                            HTN Live
आज दिनांक 9 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार अपराह्न 1:30 पर एनएसएस, शिया पीजी कॉलेज की तरफ से सड़क सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया साथ ही यह भी बताया कैसे खुद जागरूक रहे और दूसरों को करें । 
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरमान तकवी ने सड़क सुरक्षा का ध्यान न रखने के क्या दष्परिणाम होंगे उसकी जानकारी दी। 
एनएसएस  स्वयंसेवक सुरभि सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियांशु यादव, प्रियांशु गुप्ता एवं सौम्या सिंह ग्रुप लिडर मंतशा ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपनी बात रखी। 

 

No comments