शिया महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका पर व्याख्यान हुआ
HTN Live
शिया महाविद्यालय में आज दिनांक 6 सितम्बर 2022 को शिक्षक पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय शिक्षक पर्व श्रृंखला के अंतगर्त द्वितीय दिवस में खतीब ए अकबर मिर्जा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी में 02 विषय विशेषज्ञ विद्वानों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका पर व्याख्यान हुआ। इस व्याख्यान को शिक्षाविद डाॅ0 एस.के. ढल, एसोसिएट प्रोफेसर, समाज शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डाॅ0 मनीष हिंदवी, एसोसिएट प्रोफेसर, अथर्शास्त्र विभाग, विद्यान्त हिन्दू पी.जी. कालेज द्वारा व्याख्यान दिया गया।
कायर्क्रम की अध्यक्षता शिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस. शबीहे रजा बाक़री ने की।
अतिथियों का परिचय डायरेक्टर सेल्फ फाइनेन्स डाॅ0 मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब ने कराया एवं स्वागत किया।
इस मौके पर डाॅ0 एस.के. ढल, एसोसिएट प्रोफेसर, समाज शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने व्याख्यान में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवतर्न हो रहा है जिसके कारण शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है नई शिक्षा नीति में आमूल चूल परिवर्तन रेखांकित हो रही है परन्तु यह व्यावहारिक न होने में कुछ बाधाएं हैं जिसे दूर करने की जरूरत है।
इसके उपरान्त डाॅ0 मनीष हिंदवी, एसोसिएट प्रोफेसर, अथर्शास्त्र विभाग, विद्यान्त हिन्दू पी.जी. कालेज ने नई शिक्षा नीति को व्यवहारिक बनाये जाने पर जोर दिया तथा शिक्षकों को शिक्षा के बदलते स्वरूप के अनुरूप कायर् करने हेतु प्रेरित किया।
चीफ प्राॅक्टर प्रो0 बी.बी. श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं शिक्षक साथियों, शिक्षणेत्तर कमर्चारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य प्रो0 एस. शबीहे रजा बाक़री ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कायर्क्रम महाविद्यालय में होते रहने चाहिए।
कायर्क्रम का संचालन डाॅ0 सादिक हुसैन आब्दी ने किया। इस मौके पर प्रो0 सरताज शब्बर रिजवी, प्रो0 समीना शफीक, प्रो0 शुजात हुसैन, प्रो0 आगा परवेज़ मसीह, प्रो0 सादिक अब्बास, डाॅ0 आलोक यादव, प्रो0 शबी रजा़, प्रो0 शफी हैदर आमिल, डाॅ0 कुंवर जय सिंह, डाॅ0 रवि प्रताप सिंह, डाॅ0 मोहम्मद अली, डाॅ0 अचर्ना सिंह, डाॅ0 नगीना बानो, डाॅ0 अजय वीर, डाॅ0 कमलजीत मणि मिश्रा, डाॅ0 धमेर्न्द्र कुमार, डाॅ0 वहीद आलम, डाॅ0 प्रबोध कुमार गगर्, डाॅ0 एजाज, डाॅ0 असद मिजार्, डाॅ0 अश्वनी कुमार, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
तृतीय दिवस दि0 7.9.2022 को वेबिनार/कायर्शाला का आयोजन किया गया है जिसमें डाॅ0 ले0 किरन लता डंगवाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षाविदों के महत्व पर अपना विचार व्यक्त करेंगी एवं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कमर्चारी सहित छात्र/छात्राएं रक्तदान शिविर में रक्तदान कर महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं को रक्तदान करने हेत प्रेरित करेंगे जिससें की लोग अधिक से अधिक रक्त दान करें और समाज के प्रति अपने उत्तरदाईत्व को निभाया जा सके
।
चतुर्थ दिवस दिनांक 8/9/2022को पुस्तक पढना / ग्रुप डिस्कशन
पंचम दिवस दिनाक 9/9/2022 को भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों के योगदान पर छात्र व छात्राओं द्वारा प्रदर्शनीय लगायी जायेगी
No comments