Breaking News

शिक्षक पर्व के अवसर कालेज में शिक्षकों संग छात्रों व छात्राओं ने किया रक्तदान

HTN Live

शिया महाविद्यालय में आज दिनांक 7 सितम्बर 2022 दिन बुधवार  सुबह 10* बजे से  शिक्षक पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय शिक्षक पर्व श्रृंखला के अंतगर्त तृतीय दिवस में खतीब ए अकबर मिर्जा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
सिटी हॉस्पिटल व एनसीसी/ एनएसएस विभाग , शिया पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया किया गया जिसमे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कमर्चारी सहित छात्र/छात्राओं विशेषता एनसीसी कैडेट्स/एनएसएस स्वयंसेवकों ने  रक्तदान कर महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं को रक्तदान करने हेत प्रेरित किया जिससें की लोग अधिक से अधिक रक्त दान करें और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाया जा सके
रक्त दान शिविर में अपनी बात रखते हुए प्राचार्य *प्रो डॉ एस एस बाकरी* ने कहा नियमित रक्त दान दाता को निरोगी बनाता है, रक्त दान के बाद नई रक्त कोशिकाओं का निमार्ण होता है, युवा पीढ़ी रक्त दान के नाम से डरती है उन्हे रक्त दान के अच्छे पहलू की जानकारी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के द्वारा देनी चाहिए।

इस अवसर पर निदेशक आई क्यू ए सी/सेल्फ फाइनेंस डॉ एम एम अबु तैय्यब ने कहा कि रक्त दान शिविर समय समय पर आगे भी  महाविद्यालय में आयोजित होते रहेंगे
उक्त मौके पर एनएसएस प्रभारी *डॉ वहीद आलम* ने कहा कि रक्त दान से बड़ा दान कुछ नही हो सकता क्योंकि रक्त दान किसी इंसान को जीवन दान देता है साथ ही रक्त दान करने वाले को भी स्वस्थ रखता है। रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नही जा सकता इसलिए हर इंसान को समय समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए।
उक्त रक्तदान शिविर में  आई क्यू ए सी निदेशक व निदेशक सेल्फ फाइनेंस डॉ एम एम अबु तैय्यब, एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरमान तकवी, डॉ रॉबिन वर्मा, बी बी ए , कर्नल धीरेंद्र सिंह, एमजेएमसी,  ने रक्त दान किया
विधि संकाय से छात्र समीर रिज़वी, शाहजेब हसन, अक्षत श्रीवास्तव ने रक्त दान किया। 
विज्ञान विभाग से छात्रा  सना, छात्र राहुल साहू ने रक्त दान किया।
आर्ट्स विभाग से छात्र उबैद बीकॉम से अब्दुल अहद बीबीए से जैद रहमान खान ने रक्त दान किया

शिक्षोत्तर कर्मचारी में श्रीमती मानसीं द्विवेदी, शोजफ़
धर्मेन्द्र कुमार, मोहम्मद आकिल, सैय्यद जुहेर रज़ा, राकेश कुमार जामीन हुसैन नकवी व तमाम शिक्षकों, शिक्षोत्तर कर्मचारी तथा छात्र, छात्राओं ने रक्त दान किया। 
रक्त दान शिविर का संचालन  डॉक्टर पल शुक्ला जी के नेतृत्व व अजीत सिंह एनसीसी/एनएसएस खेलकूद सहायक के सहयोग से  किया गया। 
 रक्तदाता एनसीसी कैडेटों ने चलाया पुनीत सागर              अभियान
इस अवसर शिविर में भाग लेनेवाले सभी शिक्षकों, कार्मचारीयो, छात्रों एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिंदगी गोमती नदी के तट की सफाई के लिए प्रेरित पुनीत सागर अभियान से जोडा और 2/10/2022 को एनसीसी63 बटालियन द्वारा आयोजित सफाई अभियान में शिया कालेज व महानगर ब्याज द्वारा संयुक्त अभियान कुडिया घाट से शहीद स्मारक सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिये शिया कालेज एनसीसी व एन यस यस स्वयं सेवकों ने  भाग लेने के लिए आम जन मानस को  प्रेरित किया । जैसा की विदित हो की 63 बटालियन एनसीसी के सी ओ कर्नल सुमित पूरी के दिशानिर्देशन में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आम जनमानस को गोमती नदी के किनारों को साफ सुथरा रखने व लोगों को गंदगी न करने लिए लगातार प्रयास कर रहे है



  

  
                 
     
                      
                 
   

No comments