Breaking News

विधि संकाय, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ में शिक्षक पर्व के तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

                            HTN Live
कल दिनांक 05 सितंबर,  2022, दिन सोमवार को  दोपहर 12:30 बजे विधि संकाय, शिया पीजी कॉलेज लखनऊ, शिक्षक पर्व के तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए भूमि विधि पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।



उक्त कार्यक्रम में विधि संकाय, श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर *डॉ महेन्द्र कुमार बैश* वक्ता के रूप में शामिल हुए, आप ने भूमि विधि की पूरी रूप रेखा व भूमि विधि से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रावधानों (भूमि के प्रकार, भूमिधर के प्रकार, उत्तराधिकार, संपत्ति का आबंटन शत्रु संपत्ति, राजस्व अधिकारी, राजस्व न्यायालय, भूमि प्रबन्धक समिति, ग्राम पंचायत, ग्राम सभा इत्यादि।) पर विस्तार से चर्चा की।
विद्यार्थियों ने संबंधित सवाल भी पूछे। 
उक्त मौके पर विधि संकाय के प्राचार्य डॉ एस सादिक हुसैन आबिदी जी ने  शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है उसकी महत्ता और ये दिन क्या संदेश देता है पर अपनी बात रखी। 
वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस मोहसिन रज़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा की विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज 5 सितंबर से 9 सितंबर तक शिक्षक पर्व मना रहा है उसी के तत्वाधान में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है, उन्होंने व्याख्यान को विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक बताया। 
व्याख्यान के अंत में डॉ वहीद आलम, असिस्टेंट प्रोफेसर विधि संकाय, व प्रभारी एनएसएस ने कहा शिक्षण, शिक्षक, शिक्षार्थी जब तीनों मिलते हैं तभी उत्कृष्ठ शिक्षार्थी के चरित्र का निमार्ण होता है, शिक्षक का वास्तविक लक्ष्य शिक्षार्थी के सिर्फ कैरियर का उत्थान करना ही नही बल्कि उसके चरित्र का निर्माण करना भी होता है , आप ने एनएसएस स्वयंसेवक द्धारा समाज के लिए निरंतर किए जा रहे  उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना भी की तथा सभी सहयोगियों विशेषता मेहमान व्याखायता का  धन्यवाद अदा किया।
उक्त कार्यक्रम में विधि संकाय से डॉ एस नुजहत हुसैन, डॉ प्रोबोध कुमार गर्ग, डॉ छत्र पाल, डॉ कमलजीत मनी मिश्रा , डॉ नूरीन ज़ैदी, अजीत सिंह, एनसीसी/एनएसएस खेल कूद सहायक व काफ़ी संख्या में विधि के विद्यार्थी व एनएसएस के स्वयंसेवक भी शामिल हुए। 


No comments