Breaking News

उत्तर विधानसभा के फैजुल्लागंज में जगह जगह छोटे बड़े क्षेत्रीय स्विमिंग पुल भी उपलब्ध है लखनऊ बालो

                              HTN Live
सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार होने की वजह से योजनाएं जमीन पर कुछ साल भी नहीं टिक पाती


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कागजों में तो सबसे स्वच्छ नेताओं ने दर्शाया हुआ है। लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ और ही है। हम बात कर रहे उत्तर के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास से मात्र 6 किलो मीटर की दूरी पर उत्तर विधानसभा की जिसके विधायक डॉक्टर नीरज बोरा है। जिन्हे बीजेपी ने फिर एक बार लखनऊ की उत्तर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी बनाया है। लेकिन अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में विधायक नीरज बोरा ने सफाई और कच्ची सड़को , और सीवर के पानी का जल भराव ,से फैजुल्लागंज ,हरी ओम नगर ,तथा अन्य जगहों की जनता को इस समस्या से निजात नही दिला पाए। फैजुल्लागंज में यह जल भराव पिछले कई सालों से है, जिसको कई बार ट्वीटर और सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारियों विधायक ,नगर निगम ,मेयर को अवगत कराने पर भी यह जल भराव नही खत्म हुआ। और तो और कभी किसी अधिकारी और नेता ने भी इस समस्या पर कोई एक्शन नहीं लिया ना ही समस्या को देखने आए। फैजुल्लागंज में ज्यादातर सीवर के पानी का जल भराव सिर्फ सीवर लाइन पड़ने की गलत व्यव्स्था की वजह है। काम तो विधानसभा में करोड़ों का हुआ लेकिन कैसा हुआ और उसकी गुणवत्ता कैसी थी इससे किसी को कोई मतलब नही था। जिसकी भरपाई आज फैजुल्लागंज की जनता कर रही है।

No comments