Breaking News

भाजपा के बिधायक ने विगत 5 साल में सिर्फ खनन के ही कार्यों में मशगूल जनता की तरफ मुड़कर नहीं देखा

                               HTN Live
140 विधानसभा श्रीनगर खीरी :आज दिनांक 12 फरवरी को श्रीनगर कांग्रेस प्रत्याशी चांदनी एजाज ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदौरा प्रतापपुर कंचनपुर दतिया मिर्जापुर उमरपुर आदि ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया साथी ही डोर टू डोर पहुंच कर आम जनमानस से अपने पक्ष में वोट मांगे l
उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चांदनी एजाज ने कहा किकांग्रेस पार्टी बिना भेदभाव के इस क्षेत्र का विकास किया था बिजली पानी स्वास्थ्य चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं कांग्रेस की ही देन है
 वर्तमान भाजपा सरकार के इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विगत 5 साल में सिर्फ सिर्फ खनन के ही कार्यों में मशगूल नहीं जनता की तरफ मुड़कर नहीं देखा आज भी श्रीनगर क्षेत्र विकास से कोसों दूर है इससे पूर्व में सपा बसपा के जन प्रतिनिधियों के नाम कोई भी उपलब्धि नहीं है जनता ने उनको सबक भी सिखाया आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है आप लोग बहुत ही सोच समझ कर निर्णय लें l यदि आप लोग हमको मौका देखकर विजय श्री दिलाते हैं निश्चित ही इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा शिक्षा चिकित्सा रोजगार स्वतंत्रता इंसाफ किया जाएगा जनता का भविष्य निजी करण में नहीं बल्कि सरकारी तंत्र में ही है l कांग्रेस पार्टी ने किसानों महिलाओं व्यापारियों सभी के हितों को देखते हुए अपना घोषणा पत्र तैयार किया है कांग्रेस सरकार बनने पर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा l
उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित एजाज अहमद मजहर खान सुनील मिश्रा साधव अतहर मोहित गुप्ता नौशाद अफसर अली मुकेश युसूफ अली आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे l


No comments