♦️👉 लखनऊ :- जन जन की है यही पुकार अबकी बार सपा सरकार :- पूजा शुक्ला
♦️👉 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनाव नज़दीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी विधानसभाओं में तन मन से जनसभाएं कर रहे है। ♦️👉 सभी प्रत्याशी छोटी छोटी जनसभाएं कर के जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे है इसी बीच आज उत्तर विधानसभा के रहीम नगर डुडौली रोड पर जनसभा संबोधित करते हुए......
♦️👉 पूजा शुक्ला ने कहा ये यूपी
की जनता है सब जानती है, मौजूदा सरकार में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, रोड नालियों का ना बनाना इससे जनता परेशान है, जनसभा में काफ़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही, जनसभा के आयोजक युवा नेता रवि राजपूत, समाजसेवी गुलज़ार सिद्दिकी, विजय रावत, सर्वजीत यादव ,राज कुमार रावत ,वेद राजवंशी , अनुराग त्रिवेदी , विनीता राजपूत, युवा नेता कमाल खान, हनीफ सिद्दीकी,एडवोकेट पुनीत तिवारी, वीरेंद्र यादव, संतराम कटियार भारी मात्रा में नेता वा स्थानीय जनता उपस्थिति रही।
जन जन की है यही पुकार अबकी बार सपा सरकार :- पूजा शुक्ला
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
February 16, 2022
Rating: 5
No comments