पाँच साल का हिसाब किताब भाजपा ने क्या दिया और क्या लिया
HTN Live
बीजेपी ने आपको क्या दिया ।
5 किलो चावल = 50 Rs महीना यानी
12x50= 600 रुपए सालाना
5 किलो गेहूं। = 35 Rs महीना यानी
12x35= 420 रुपए सालाना
सम्मान निधि 6000 रुपए सालाना
कुल = 600+420+6000=7020 रुपए सालाना
बीजेपी ने आपसे क्या लिया
-------------------
सिलेंडर में बढ़ाए 500 महीना
यदि 1सिलेंडर हर महीना लगे
12x 500 = 6000 सालाना
तेल में बढ़ाए 100 रुपए प्रति लीटर
यदि महीने में 4 लीटर तेल लगे तो 400 रुपए महीना
12x400=4800 रुपए सालाना
पेट्रोल डीजल में बढ़ाए ओसत 40 रुपए लीटर
1 लीटर रोज लगे तो 40X25=1000 महीना
12x1000= 12000 सालाना
दाल में बढ़ाए ओसत 100 किलो
यदि महीने में 4 किलो दाल खाएं तो 400 रुपए महीना
12x400= 4800 सालाना
चावल में बढ़ाए ओसत 30 रुपए किलो
यदि महीने में 20 किलो चावल खाए तो 600 रुपए महीना
12x600=7200 सालाना
आटे में बढ़ाए ओसत 15 रुपए किलो
यदि महीने में 20 किलो आटा खाएं तो 300 महीना
12x300=3600 सालाना
कपड़ों में बढ़ाए ओसत 500 प्रति जोड़ी
साल में चार जोड़ी प्रति व्यक्ति कपड़े भी बनाए और परिवार में ओसत 4 व्यक्ति हों तो 4x4x500=8000
जूते चप्पल में बढ़ाए ओसत 400 प्रति जोड़ी
साल में चार जोड़ी प्रति व्यक्ति जूते या चप्पल भी बनाए और परिवार में इसे 4 व्यक्ति हों तो
4x4x400=6400
बच्चों की किताबों में बढ़ाए ओसत 2000 सालाना
परिवार के एक व्यक्ति की पेंशन रोकी 1200 रुपए महीना
12x12= 14400 सालाना
गौरा देवी कन्या धन काम किया 25000 रुपए सालाना
कुल हो गया
6000+4800+12000+4800+7200+3600+8000+6400+2000+14400+25000= 94200 रुपए सालाना
हिसाब हुआ
94200 में से 7020 रुपया काम कर लो 87180 रुपया आपसे वसूला।
बाकी वोट देना आपका फैसला
No comments