Breaking News

लखनऊ उत्तर बिधानसभा की जनता आम आदमी पार्टि के साथ

                               HTN Live


10 फरवरी 2022 : लखनऊ उत्तर विधानसभा 172 में  आम आदमी पार्टी द्वारा सघन अभियान चलाकर आम जनता के साथ चलने का वादा कर रही है जिसके कारण आम आदमी पार्टी को उत्तर विधानसभा में बढ़त हासिल हो रही है और सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए जनता के दिलों में अपने लिए स्थान बना रहे हैं अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा है कि हमारी सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा और यह सिर्फ वादा नहीं यह हम सब ने दिल्ली में करके दिखाया है हम सब्जबाग नहीं दिखाते हैं हम जो कहते हैं हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है लोगों की तरह वादा करके भूल नहीं जाती है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि जब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब तब जनता इनसे  त्रस्त रही है । भाजपा की तीन बार की बनी सरकार ने पहले पेंशन खत्म किया अब पेंशन में डीए भी खत्म कर रही है जिसकी वजह से जनता बहुत ही ज्यादा त्रस्त है और इसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा 2022 में योगी जी को मठ में जाना ही पड़ेगा। भाजपा विधायक ने उत्तर विधानसभा को 10 साल पीछे कर दिया डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अभी तक क्षेत्र में कोई बड़ी परियोजना नहीं आई न ही क्षेत्र का कोई विकास हुआ।   आज अयोध्या दास वार्ड प्रथम .कदम रसूल वार्ड. फैजुल्लागंज वार्ड तृतीय. फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम .भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड. सहित 10 वार्डों में जनसंपर्क अभियान डोर टू डोर चलाया गया. फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय में ग्रुप मीटिंग भी संपन्न हुई

No comments