चोरो ने एक लाख का सामान व नगदी चोरी कर हुए फरार
HTN Live
रिपोर्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा
महमूदाबाद , सीतापुर नगर क्षेत्र मकान मे ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने गए गृहस्वामी के घर से चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली। चोर जेवर, नकदी के साथ सऊदी अरब में चलने वाली मुद्रा रियाल भी चोरी कर ले गए।
शुक्रवार को महमूदाबाद कोतवाली व कस्बे के भट्ठा मोहल्ला निवासी बाबू मियां पुत्र ताहिर अपनी ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। घर पर कोई न होने के कारण ताला लगाकर बाबू मियां घर से निकले थे। शनिवार की रात घर के बाहर लगे दरवाजे को तोड़कर अज्ञात चोर घर मे दाखिल हो गए और घर मे रखी एक लाख 40 हजार रुपये भारतीय कीमत की सऊदी अरब की मुद्रा 21 सौ रियाल, सोने के दो जोड़ी बूंदे, एक टीका, एक मंगलसूत्र, चांदी का एक चिमटा, दो जोड़ी पायल, जूड़े का फूल, चांदी का सिक्का और पांच हजार की नकदी समेत करीब ढाई लाख की संपत्ति चोरी करके चोर फरार हो गए। घर का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने रविवार की सुबह बाबू मियां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बाबू मियां घर पहुंचे और घटना के सम्बंध में कोतवाली में तहरीर दी। इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। एसआई धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है, जांच करवाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment
No comments