Breaking News

शहीद कैप्टन अभिषेक मिश्रा के पैतृक गांव में एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला द्वारा सभा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

HTN Live






संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर

उन्नाव कैप्टन अभिषेक मिश्रा देश की रक्षा करते हुए प्राण निछावर किए उनकी सरहद को कभी भुलाया नहीं जा सकता एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला द्वारा सभा लगाकर  शहीद कैप्टन अभिषेक मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा पर उनके मूर्ति स्थल पर अंकित शुक्ला ने विचार व्यक्त किए अंकित शुक्ला ने कहा कि हर वक्त जीवन में देश व समाज के लिए कुछ करें यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी अतिरिक्त हमारे देश के सपूतों को सलाम है क्योंकि फौज का सिपाही और फौज का अधिकारी वही बनता है जिसमें देश मैं मर मिटने का जज्बा होता है क्योंकि हर व्यक्ति फौज में जाना नहीं पसंद करता है देश रक्षा नहीं करना चाहता है फौज में जाने वाला बच्चा अपने वर्दी पर गुरुर करता है पैसों पर नहीं देश के सिपाही किसान के ही बच्चे जाते हैं सड़क पर दौड़ते हैं ग्राउंड पर दौड़ते हैं तो पैसा पड़ता है  कृषि मंडी के व्यापारी व दूरदराज गांवों सहित शहर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया शहीद कैप्टन अभिषेक मिश्रा की प्रतिमा पर शहीद माल्यार्पण किया शहीद के पिता से मिलकर उनसे भरोसा जताते हुए कहा कि हम सब भी आपके बच्चे जैसे ही हैं आपको किसी प्रकार की हमारी जरूरत पड़ती है तो आप हमें हर समय आपके साथ रहने का संकल्प देता हूं हर एक शहीद फौजी के पिता फौजी के परिवार मेरा संबंध बच्चे की तरह ही रहेगा और हम उनकी हर एक समस्या को बच्चे की तरह समाधान करने का कार्य कर रहा हूं और करता रहूंगा एस बालयोगी अरुण पुरी चेतन्या जी महाराज विधायक सोहिल अख्तर अंसारी विधायक कानपुर कैंट पूनम द्विवेदी जी क्षेत्री महामंत्री प्रदीप मिश्रा जी शैलंद द्विवेदी जी क्षेत्रीय महामंत्री ईवीएम संयोजक शिक्षक प्रकोस्ट सीडीआर छात्र संघ राहुल शिक्षा मिश्रा  अग्निहोत्री और अन्य रक्षा अधिकारी और अन्य कैप्टन अभिषेक मिश्रा के त्रयोदशी संस्कार में उपस्थित रहे

No comments