Breaking News

सांसद खेल स्पर्धा में रायल इलेवन क्रिकेट टीम नें महादेवा बाबा क्रिकेट टीम को हराकर फाइनल मैच मैं जीता खिताब

HTN Live






संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
 सिधौली /सीतापुर ,अटरिया दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन अटरिया के एसआरके स्पोर्ट एकेडमी में बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंज 11 व महादेवा बाबा क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें महादेवा बाबा क्रिकेट टीम पहले  बॉलिंग करने का निर्णय लिया रायल इलेवन क्रिकेट टीम नें चैटिंग करते हुए 12 ओवर में सभी विकेट खेलकर 106 रन का लक्ष्य दिया जिसका मुकाबला करते हुए महादेवा बाबा क्रिकेट टीम नें 12 ओवर में 100 रन बनाकर ढेर हो गई खेल में रायल इलेवन टीम की तरह से  मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी लाला को दिया गया



 सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्रीय सांसद व भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री  कौशल किशोर की पत्नी व मलिहाबाद विधायिका जयदेवी कौशल विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया विधायिका ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर एक नौजवान का विकास चाहती है जिसपर हर सम्भव  प्रयास कर रही है जब हमारा युवा खेलेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा युवा देश का भविष्य है सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया एसआरके अकादमी के चेयरमैन विनय मोहन, एडीओ पंचायत सी के वर्मा , सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन, प्रवीण श्रीवास्तव सुमित रावत, रामनिवास विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों नें खेल का आनंद लिया

No comments