ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग मनमाने ढंग से चक मार्ग पटाया जाने का प्रकरण
HTN Live
बाराबंकी : थाना घुंघटेर ग्राम धौराहरा परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी मैं ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी जसवंत सिंह द्वारा गाटा संख्या 829 जोकि बाग है बाग में आम शीशम आज के 50 वर्ष पुराने पेड़ हैं जिन की जड़ों के पास खंती लगवा करके ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने जबरन मनमाने ढंग से चक मार्ग को पटवा दिया है जो बिना पैमाइश किए हुए। पीड़ित पक्ष ने उक्त प्रकरण का प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी पर एफ आई आर दर्ज कर निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की मांग की है जहां सरकार वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है वही ग्राम पंचायत धौराहरा मैं प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी आम और शीशम के वृक्षों को खंती लगवा दी हैं ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के इस कृत्य से हरे भरे वृक्ष के जोड़ों के पास में खंती लगाया जाने से उनके गिर जाने की प्रबल आशंका बनी हुई है बाग मालिक मनोज सिंह ने उक्त प्रकरण में संलिप्त लोगों पर जांच करके निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग की है मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्रार्थिनी जो प्रार्थना पत्र दिया था उस पर संबंधित थाने से जांच अधिकारी ने गलत तरीके से आख्या प्रेषित कर प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की इतिश्री कर दी गई है संबंधित प्रकरण एफ आई आर दर्ज करने की बाग मालिक द्वारा मांग की गई है।*
No comments