♦️👉 देहरादून :- दून महिला शक्ति के विराट महासम्मेलन में स्काउट एवं गाइड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
♦️👉 हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड जो की पहले ही उत्तराखंड के अलग अलग शहरों में कैंप के माध्यम से सामाजिक कार्यों के साथ साथ पर्यावरण स्वच्छता , तथा covid - 19 में असहाय लोगों तक राशन पहुंचाना
आपदा के समय स्थानीय लोगो तक मदद पहुंचाना जैसे कार्य करते चले आ रहे है। आज हिन्दूस्तान स्काउट एवं गाइड को देहरादून में दून महिला शक्ति के विराट महासम्मेलन में दून महिला शक्ति ट्रस्ट की संस्थापक तसनीमा कौसर तथा उत्तराखंड की रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ के द्वारा समाज के लिए अच्छे कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिन्दूस्तान स्काउट एवं के उत्तराखंड राज्य सचिव आदित्य राठी , एवं राज्य संगठन आयुक्त सुरेश थपलियाल एवं सुमित पुरोहित, संजय चौहान, हरीश राणा, सुशील , मोहित एवं अन्य सभी स्काउट एवं गाइड की समस्त टीम मौजूद रही।
दून महिला शक्ति के विराट महासम्मेलन में स्काउट एवं गाइड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
December 19, 2021
Rating: 5
No comments