भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ----रवि तिवारी
HTN Live
निघासन खीरी :138 विधानसभा निघासन के ब्लॉक रमिया के अंतर्गत आने वाले ग्रामों जगतापुर लवेद पुर मल्ल वेहण दरेरी सेमरा पठान पुरवा रामनगर बगहा धौराहरा टाउन आदि जगहों पर कांग्रेस नेता पूर्व सदस्य इस्पात मंत्रालय रवि तिवारी ने बैठक कर जनसंपर्क स्थापित किया उक्त बैठक को संबोधित करते हुए रवि तिवारी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऊपर से डबल इंजन की सरकार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है l 2022 में भाजपा का जाना तय है l साथ ही तिवारी ने सपा बसपा भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन तीनों ने निघासन की जनता को बारी बारी से लूटने का काम किया है l इस बार क्षेत्र की जनता इन लोगों के झांसे में आने वाली नहीं है आने वाले विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम करेगी l कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति धर्म समुदाय की बात करती है l दलितों वंचितों किसानों महिलाओं युवाओं अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी कांग्रेश ही है l
किसी भी खबर के लिए इस नम्बर पर समर्पक करें 9044517475
b88 Online Casino | | TopBet
ReplyDeleteTopBet online casino is an amazing online casino, one of 메리트카지노 the best in the industry. Players rb88 from 제왕카지노 around the world have plenty of exciting online casino games