स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत चौपाल का आयोजन ---- डा० रूबी राज सिन्हा
HTN Live
बैदेही निशुल्क सेवा
शीतला माता मंदिर के प्रांगण में महिला चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें माननीय मोदी जी और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां बताते हुए बैदेही फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर की सह-संयोजक डॉ रूबी राज सिन्हा जी के द्वारा स्वच्छता अभियान, स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत अभियान एंव शर्म छोडो खुलकर जियो - बेटी बालिका महावारी जागरूकता एवं निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरण अभियान के तहत तहत महिलाओं,बच्चियों को पूर्व मंडल 3 विवेकानंदपूरी वार्ड के अंतर्गत आने वाली कुछ बस्तियों में निशुल्क बायोडिगरीडेबल सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। कार्यक्रम मे आदरणीय सीता नेगी दीदी की गौरवशाली उपस्थिति रही ।
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा लगातार अपनी संस्था के माध्यम से मलिन बस्ती स्कूल कॉलेज और हर जगह स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत अभियान के तहत निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण कर रही है पिछले 4 वर्षों से चले आ रहे इस अभियान के तहत 30,000 से ज्यादा निशुल्क सेनेटरी नैपकिन डा रूबी राज सिन्हा अपनी संस्था बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से कर चुका ।
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन का सौभाग्य रहा कि उन्हें देश और समाज के प्रति कार्य करने का मौका मिल रहा है।
No comments