Breaking News

कैंप लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

HTN Live


कैंप लगाकर किया गया वैक्सीनेशन





रामकोट सीतापुर रामकोट आम जनमानस को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने तथा वायरस से बचाने के लिए  रामकोट पत्रकार संघ की तरफ से  वैक्सीनेशन कैंप रामकोट मुख्य बाजार में आयोजित किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता रामकोट पत्रकार संघ के संरक्षक शमी अहमद ने की। कैंप सुबह 10 बजे से शुरू हुआ औरसायं के 4 बजे तक चलाया गया। कैंप में सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। उसके अलावा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों ने वैक्सीन लगवाई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान राम निवास बर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।पत्रकार संघ अध्यक्ष मंगल प्रसाद बाजपेई ने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई के खिलाफ पत्रकार भाईचारा पहले दिन से ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स है इन्हें खुद के अलावा आम जनमानस को भी बचाना है। संरक्षक समी अहमद ने कहा की आम जनमानस से वैक्सीन का भय दूर करने तथा उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए। इस कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद  के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नवल किशोर मिश्रा, ए एन एम  कीर्ति पाल,  रजनी गौतम, प्रीति मिश्रा,एवं एन जी ओ के सहयोग से टीकाकरण किया गया। इस मौके पर रामकोट पत्रकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत अग्निहोत्री  , उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ,कोषाध्यक्ष तार बाबू महामंत्री अनूप मिश्रा महासचिव विशाल भारती, विधि सलाहकार संतोष राव , संयोजक महेंद्र , मीडिया प्रभारी चंदन कश्यप सचिव कमलेश भदौरिया उप सचिव रजनीश,शहबान आदि मौजूद रहे।ं

No comments