Breaking News

एंटी रोमियो की महिला प्रभारी ने चलाया क्षेत्र में जागरूकता अभियान

HTN Live

एंटी रोमियो की महिला प्रभारी ने चलाया क्षेत्र में जागरूकता अभियान
  


 कमलापुर सीतापुर एंटी रोमियो की महिला प्रभारी ने क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान कमलापुर थाने पर तैनात एंटी रोमियो की महिला प्रभारी बेबी सिंह एवं रोशनी शुक्ला ने क्षेत्र मे काफी समय से अभियान चलाकरके महिलाओं को जागरूक कर रही हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलापुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर जय रामपुर रोड कमलापुर नहर चौराहा मास्टर बाग सहित क्षेत्र में काफी लोगों को एंटी रोमियो के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा महिलाओं एवं पढ़ने वाली बालिकाओं को 112 1090 तथा थाने के सीयूजी नंबर के बारे में सभी को अवगत करा कर के जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में उनके कार्य की सराहना की जा रही है बेबी सिंह ने यह भी बताया किसी भी अज्ञात महिला को या पुरुष को एक साथ देखने पर उनसे पूछताछ की जाती है तथा हम लोग उनका पूरा रिकॉर्ड लिखकर के उन लोगों को भी जागरूक करते हैं जगह जगह एंटी रोमियो के बारे में हम लोग गोवा बाजार मैं भी जाकर के एंटी रोमियो के बारे में जागरूक कर रहे हैं

No comments