Breaking News

चर्चा में रहा बाड़ी विवाद के अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल

HTN Live




संवाददाता ज्ञानेश पाल
जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली क्षेत्र के बाङी गांव से कयी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं बताते चलें कि थाना सिधौली पुलिस द्वारा (वांछित अभियुक्त 1.जमशेद पुत्र वकील अहमद उम्र करीब 22 वर्ष 2. फरहान अली उर्फ तैती पुत्र इसरार अली पुत्र कज्जन सिंह उम्र करीब 34 वर्ष 3. कलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद उम्र करीब 27 वर्ष 4. हाशिम पुत्र सुकूर उम्र करीब 35 वर्ष 5. इश्तियाक पुत्र सुल्तान उम्र करीब 25 वर्ष सर्व निवासी गण ग्राम बाङी थाना सिधौली जनपद सीतापुर संबंधित मुं0अ0सं0 369/2021 धारा 147/149/307/323/504 भादवि 3(2)V SC/ST ACT V CLA ACT 
दिनांक 11/10/2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी वा क्षेत्राधिकारी सिधौली सीतापुर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक सिधौली आलोक मणि त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में तलाश वांछित अपराधी व सघन चेकिंग करते हुए उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मैं हमराह एच सी पी जय नारायण हे0का0 जुनैद खां ,का0 शाहिद हुसैन अंसारी कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल गिरीश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त 1. जमशेद पुत्र वकील अहमद उम्र करीब 32 वर्ष 2. फरहान अली उर्फ तैती पुत्र इसरार अली पुत्र कज्जन सिंह उम्र करीब 34 वर्ष 3. कलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद उम्र करीब 27 वर्ष 4. हाशिम पुत्र सुकूर उम्र करीब 35 वर्ष 5. इस्तियाक पुत्र सुल्तान उम्र करीब 25 वर्ष सर्व निवासी गण ग्राम बाङी थाना सिधौली जनपद सीतापुर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/2021धारा  147/149/307/232/504 भादवि 3/(2) V SC/ST B CLA ACT थाना सिधौली सीतापुर वांछित थे। अभियुक्त फरहान अली उर्फ तैती पुत्र इसरार अली उर्फ कज्जन के पास अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 373/2021 धारा 25 (1-B)A ACT व अभियुक्त इस्तियाक पुत्र सुल्तान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बाङी थाना सिधौली जनपद सीतापुर के पास अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पर पंजीकृत किया गया।

No comments