Breaking News

दलितो के साथ हो रहा अत्याचार पुलिस मौन

HTN Live




संवाददाता ज्ञानेश पाल
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर  तहसील बिसवां थाना रामपुर कला के अंतर्गत ग्राम रत्नापुर   निवासी मालती देवी  ने थाने में दीया प्रार्थना पत्र फिर भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई मालती देवी का कहना है

 कि 13 तारीख को हमारे लड़के अंकित को गांव के ही मुन्नीलाल व उसका पुत्र मुरली ने मिलकर अंकित को बुरी तरह पीटा जिससे अंकित को काफी चोट आई 13 तारीख को रामपुर कला थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया गया

 लेकिन थाने से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है विपक्षी लोग ट्रोजन को गंदी गंदी गालियां देते हैं और हमारे बेटे अंकित को जान से मारने की धमकी देते हैं विपक्षी ने मेरे साथ भी हाथापाई की और उल्टा सीधा बोला फिर मालती देवी ने 15 तारीख को प्रार्थना पत्र दीया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की आखिर पुलिस के आगे ऐसी क्या मजबूरी है 

जो कारवाई ना करके पीड़ित को ही धमकाने में लगी हुई है अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या इसी तरह थाने के चक्कर लगाती रहेगी

No comments