मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कर भक्तों ने धनधान्य का मांग आशीर्वाद
HTN Live
सिधौली(सीतापुर)स्थानीय कस्बे में शारदीय नवरात्रि के आठवे दिन तहसील रोड पर सजे माँ दुर्गा पूजा दरबार बाज़ार,विवेक नगर, शीतला मंदिर,महमूदाबाद चौराहा सिद्धेश्वर मंदिर में सजे माँ के भव्य दरबार मे श्रद्धालु भक्तजनों ने माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कर धनधान्य का आशीर्वाद मांगा। प्रातःकाल ज्योतिषाचार्य पं0 कमल कुमार मिश्र व आचार्य नवनीत शुक्ला ने यजमान जाग्रत मिश्र व अन्य भक्तो को विधि विधान से महागौरी की पूजा अर्चना कराई । उन्होंने बताया कि महागौरी सृष्टि का आधार एवं अक्षत सुहाग की प्रतीक है
सौभाग्य,धन,संपदा, सौंदर्य एवं स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी है देवी के इस रूप की पूजा अर्चना विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का फल प्रदान करती है इसके पूर्व सायंकाल माँ के सजे भव्य दरबार मे माँ कालरात्रि रुप की आरती माँ के जयकारों के बीच अभिनव मिश्र व विक्की सब्बरवाल के द्वारा सम्पन्न कराई गई आरती के पच्यात उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों से रिंकू गुप्ता व हर्षित ने मा के दरबार मे जयकारे लगवाये जयकारो में वाद्ययंत्र पर कृष्णमोहन मिश्र व रिंकू गुप्ता ने साथ दिया माँ के दरबार मे जयकारे लगाए गए माँ के जयकारो से पूरा दरबार दुर्गामय हो गया समिति के अध्यक्ष दिग्विजय शुक्ला ने बताया कि कोविड 19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। जो भक्त माँ के दरबार नही आ पा रहे है उन्हें सोशल मीडिया पर फ़ेसबुक के माध्यम दरबार में सायंकाल होने वाली पूजा अर्चना व आरती को प्रतिदिन समिति के सदस्यों द्वारा लाइव दिखाया जा रहा है
और बताया कि 14 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को महाआरती के पच्यात हलुवे चने का प्रसाद वितरण होगा और बताया कि सभी भक्तों को उनके यथास्थान पर ही समिति के डॉ अजय शुक्ला,गोलू सिंह व सूरज गुप्ता के द्वारा प्रसाद दिया जाता है। नगर क्षेत्र मे सजे माँ के दरबारों में तुन्ना जैन,ए0के0 अवस्थी "पंकज "परतोष जैन,संजय जैन का विशेष सहयोग रहता है दरबार में अनुराग आग्नेय,डॉ0 अजय शुक्ला,इंद्रेश मिश्रा,सूरज गुप्ता, उपेन्द्र त्रिपाठी,गिरजा मिश्रा,गुड्डू शर्मा,मोहन मिश्रा अमित शर्मा, हिमांशु तिवारी,अनुराग शुक्ला (बंटी)शुभम जैन,गौरव श्रीवास्तव वाशु श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव, हिमांशू जैन,वैभव जैन,सरदार सोनू सिंह,सरदार शैली सिंह, आकाश गुप्ता,पुष्कर गुप्ता, सरदार बल्लू सिंह,अनूप बाजपेई सुरेश चन्द्र बाजपेई चंद्रबाबू रस्तोगी,सरदार शैली सिंह राजन तिवारी,सुनील शुक्ल आदि का सहयोग रहता है।
No comments