हिन्दू जागरण मंच लखनऊ की बैठक ग्राम ऐन सरोजनीनगर में सम्पन्न हुई
HTN Live
आज दिनाँक 25/07/2021 को हिन्दू जागरण मंच लखनऊ की बैठक ग्राम ऐन सरोजनीनगर में सम्पन्न हुई
बैठक में हिन्दू जागरण मंच लखनऊ के जिलाध्यक्ष सूर्यभान विश्वकर्मा शांडिल्य उपस्थित रहे और समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई लव जिहाद, लैण्ड जिहाद से निपटने के लिए विशेष प्रकार की टीमो के गठन पर भी चर्चा की गई।
संगठन में रूपेश चौरसिया को न्याय पंचायत ऐन संयोजक/अध्यक्ष, आलोक कुमार को थाना बंथरा महामंत्री युवा वाहिनी व हिमांशु यादव को युवा वाहिनी थाना संयोजक सरोजनीनगर का दायित्व सौंपा गया।
बैठक कार्यक्रम में उपस्थित-सूरज कुमार तहसील उपाध्यक्ष सरोजनीनगर, हिमांशु कुमार थाना संयोजक युवा वाहिनी बंथरा, अजय सिंह, आलोक कुमार, मोनू विश्वकर्मा, रूपेश चौरसिया, कल्लू पाल सहित राष्ट्र रक्षक उपस्थित रहे।
No comments