सड़क हादसे में मौत से पूरे गांव में कोहराम
HTN Live
सुभाष गिरी की रिपोर्ट
सिधौली सीतापुर ।। तहसील क्षेत्र के बगुला पारा गांव के निवासियों की बाराबंकी जनपद में हुए सड़क हादसे में मौत से गांव में मातम का माहौल व्याप्त होंगये पूरे गांव में कोहराम मच गया एक ही गाँव मे 4 शवो के पहुचने के बाद गांव में चारो तरफ चीख पुकार मची हुई इस ह्रदय विदारक मंजर को देखकर पत्थर दिल भी रो पड़े
बताते चले कि।बीती रात बाराबंकी जनपद के देवा थाना क्षेत्र के कुर्सी मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली एक ट्रक से टकरा गई थी जिसमे चार लोगों ज्ञानवती 45 पत्नी गनेश ,विरिंन्द्र 18 पुत्र रामबिलास ,संतोष कुमार 35 पुत्र शिवकुमार ,विनीत कुमार 25 पुत्र रामकुमार की मौके पर ही मौत होंगयीं थी और लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे जिन्हें बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया
शनिवार को : संतराम पुत्र श्रीकेशन निवासी बगुला पारा थाना संधना की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी बताते है कि सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से बाराबंकी जिले स्थित नागेश्वर मन्दिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाली पूजा में शामिल होने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को चार मृतको के शव गांव पहुँचे तो वहाँ पर कोहराम मच गया परिजनों की चीख पुकार से पूरा इलाके का महौल गमगीन था। सभी का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया
No comments