वृक्षारोपण समाज और देश के लिए बहुपयोगी- आईएएस मिनिस्ती यस
HTN Live
हरदोइया गांव में सुसज्जित तरीके से बनाई जाएगी स्मृति वाटिका
वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग है- कु0 काजल
जनपद सीतापुर के विकास खण्ड सिधौली अन्तर्गत हरदोइया गांव में रविवार को तेज तर्रार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व वाणिज्य कर आयुक्त श्रीमती मिनिस्ती एस, श्रम रोजगार आयुक्त सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय एवं खण्ड विकास अधिकारी कु0 काजल द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ ही ग्राम समाज की चार बीघे जमीन पर वृहद तौर पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वाणिज्य कर आयुक्त ने कहा कि वृक्ष लगाने का संकल्प देश ही नहीं दुनिया हित में है। जब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं होगा तब तक श्रृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि श्रृष्टि में वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग है।
जिलाविकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मानव-जीवन में वृक्षों का बड़ा महत्व महत्व है। हम सभी को वृक्षों को लगाकर उनके सरंक्षण के प्रति गंभीर रहना चाहिए।
खण्ड विकास अधिकारी कु0 काजल ने कहा कि वृक्षों का होना हमारे लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तियों को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। कु0 काजल ने कहा कि गांव में ग्राम समाज की चार बीघे की जमीन को स्मृति वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के पेड़-पौधों को लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उच्चधिकारियों के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी पूरी से सजग रहे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार राय, श्रम रोजगार आयुक्त सुशील श्रीवास्तव, पंचायत सचिव सुधाकर वाजपेई, ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश, तकनीकी सहायक अशोक रावत, जेईआरईएस रुबी वर्मा, ऐपीओ रेनू चंद्रा, निजामुद्दीन, प्रेम चंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments