♦️👉 देहरादून :- ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया : दून महिला शक्ति ट्रस्ट
♦️👉 दून महिला शक्ति ट्रस्ट के द्वारा प्राइमरी स्कूल ऋषिकेश ढालवाला में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्टी तसनीमा कौसर के द्वारा निरंतर समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है। रक्तदान महादान इस दान से किसी को जीवन दान मिल सकता है। और इस महामारी के दौर मे यह एक महान कार्य है। इसी को देखते हुए दून महिला शक्ति ट्रस्ट के द्वारा यह सेवा का कार्य किया गया।जिसमे सिर्फ देहरादून ही नही अपितु हर शहर में जैसे आज दिनांक 04/07/2021 को ऋषिकेश में एम्स हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से दून महिला शक्ति ट्रस्ट की ऋषिकेश वाईस प्रेसिडेंट रेश्मा पैन्यूली सदस्य सोनी बैलवाल सदस्य कल्पना पाण्डेय के विशेष सहयोग और मेहनत से समाज सेवा का कार्य किया गया।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि मुनिकीरेती ऋषिकेश के एस0 एच0 ओ0 श्री कमल मोहन भंडारी , श्री रौशन रतूड़ी जी नगर पालिका अध्यक्ष, श्री कनक धनाई जी एडवोकेट एवं समाज सेवक,श्री विनोद सकलानी जी सभासद ने अपना बहुमूल्य समय देकर सहयोग प्रदान किया और दून महिला शक्ति ट्रस्ट को प्रोत्साहित करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि वह अपनी तरफ से ट्रस्ट के प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
♦️👉 दून महिला शक्ति ट्रस्ट सभी विशिष्ट अतिथियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रस्टी तसनीमा कौसर अध्य्क्ष जसलीन कौर वाईस प्रेसीडेंट मोहम्मद कैफ शेख कोषाध्यक्ष अनिता भट्ट सचिव ईशा गुरुंग मार्केटिंग मैनेजर प्रियंका थपलियाल आई टी इंचार्ज प्रियंका परासर (वाइस प्रेसिडेंट)ऋषिकेश रेशमा पैन्यूली सदस्य किरन पाल कुरेशिया इंचार्ज रेश्मा कुरेशी सदयस्य सोनी बैलवाल सदस्य कल्पना पाण्डेय एडवोकेट मीनाक्षी गुप्ता। तनवीर सिंह जी ,श्री गौरव पैन्यूली जी,श्री अजय शर्मा जी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया : दून महिला शक्ति ट्रस्ट
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
July 05, 2021
Rating: 5
No comments