Breaking News

संचारी रोगों के रोकथाम के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरि झंडी

                            HTN Live 


संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम जनमानस को वेक्टर जनित रोगों के प्रति संवेदीकरण हेतु मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा जोन-3 के कल्याण मण्डप से *8 संचारी रोग नियंत्रण रथों* एवं कोविड-19 के प्रति जागरूकता प्रदान करने वाली *वीडियो वैन* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मा0 महापौर जी द्वारा एम्बेड संस्था द्वारा संचारी रोगों से सम्बन्धित स्टाॅल का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया गया,  साथ ही एम्बेड संस्था द्वारा बनाये गये *‘‘संचारी रोग एवं सांप-सीढ़ी खेल’’* को भी आम जनता के लिए उपलब्ध कराया।  

इस अवसर पर जोन-3 के समस्त मा0 पार्षदगण, नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार, जोनल अधिकारी श्री राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी0एम0 शुक्ला एवं एम्बेड गोदरेज संस्था से श्री धर्मेन्द्र एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थ्ति थी। ये सभी संचारी रोग नियंत्रण प्रत्येक जोन में प्रतिदिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं मुख्य स्थानों पर वाहन खड़ा कर माइक द्वारा संचारी रोगों यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्ट्रबटाइफस एवं दिमागी बुखार से कैसे बचा जाये और यदि किसी व्यक्ति में उपरोक्त बीमारियों से सम्बन्धित कोई लक्षण प्रकट होते हैं तो कैसे उसे नियंत्रित किया जाये, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। संचारी रोगों से बचने के लिए क्या करें अथवा क्या न करें को भी विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। ये सभी वाहन अपने-अपने जोन के विभिन्न वार्ड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2021 तक प्रतिदिन संचारी रोगों के प्रति समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेंगे।

No comments